लखनऊ : राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है. शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ महेंद्र देव की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए गए हैं. शिक्षा निदेशक बेसिक की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 'राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी. शिक्षक 31 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. पुरस्कार के लिए सभी शिक्षकों को प्रेरणा वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.'
अगस्त तक होगा सभी आवेदनों का मूल्यांकन : निदेशक बेसिक डॉ महेंद्र देव ने बताया कि 'सभी जनपदों से जो भी शिक्षक राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन पोर्टल 16 अप्रैल को खोल दिया जाएगा. शिक्षक 31 मई तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 1 से 30 जून के बीच जनपद स्तर पर बनी चयन समिति द्वारा शिक्षकों के आवेदन पत्रों का अभिलेखों के आधार पर वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसमें से तीन श्रेष्ठ शिक्षकों को चयन कर राज्य चयन समिति को भेजना होगा. इसके बाद 1 जुलाई से 25 अगस्त के बीच में जनपद चयन समिति को शिक्षकों का आवेदन पत्र राज्य चयन समिति द्वारा पुनर्मूल्यांकन कर संस्तुति आगे भेजना होगा.'
पुरस्कार के लिए यह शिक्षक नहीं कर सकेंगे आवेदन : उन्होंने बताया कि 'राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक ही आवेदन कर सकते हैं. इस पुरस्कार के लिए अवकाश प्राप्त व सेवानिवृत्त शिक्षक आवेदन नहीं कर सकेंगे, जो शिक्षक राज्य राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं उन्हें भी आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.'