ETV Bharat / state

निजी स्कूलों की फ्री सीट पर दाखिले के आवेदन 10 जून तक - निजी स्कूलों की फ्री सीट

उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में गरीब वर्ग के लिए आरक्षित फ्री सीट पर दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. इस पर अब आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है.

लखनऊः
लखनऊः
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:48 PM IST

लखनऊः प्रदेश के निजी स्कूलों में कमजोर आर्थिक वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित 25% सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन अब 10 जून तक लिए जाएंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं. सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस परिवर्तित कार्यक्रम के हिसाब से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पहले चरण की लॉटरी हो चुकी है जारी
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 की धारा 12.1.C के अंतर्गत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों को कक्षा -1 / पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश की व्यवस्था है. इस वर्ग के बच्चों के लिए करीब 25% सीटें निजी स्कूलों में आरक्षित है. दाखिले के लिए पहले चरण की आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल को पूरी हो चुकी है. वर्तमान में दूसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है. इसके आवेदन की तिथि फिलहाल बढ़ा दी गई है.

यह है संशोधित कार्यक्रम
- द्वितीय चरण के आवेदन दिनांक 10 जून 2021 तक लिए जाएंगे.
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उन्हें लॉक करने की अंतिम तिथि दिनांक 13 जून 2021 है.
- लाटरी निकालने की तिथि 15 जून 2021 एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों का गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रवेशित कराये जाने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है .

इसे भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, दिए ये 10 सुझाव


बड़े निजी स्कूल नहीं दे रहे दाखिला
आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. सत्र 2021-22 के लिए आवेदन हो रहे हैं. हैरानी की बात है कि बेसिक शिक्षा विभाग और उसके जिम्मेदार अभी तक पिछले सत्र में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों का ही दाखिला नहीं करा पाए. सिर्फ राजधानी लखनऊ में करीब 6000 छात्र-छात्राओं के पात्र होने के बाद भी दाखिले नहीं हुए. दाखिला नहीं देने वालों में राजधानी के कई नामचीन स्कूल शामिल हैं.

लखनऊः प्रदेश के निजी स्कूलों में कमजोर आर्थिक वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित 25% सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन अब 10 जून तक लिए जाएंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं. सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस परिवर्तित कार्यक्रम के हिसाब से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पहले चरण की लॉटरी हो चुकी है जारी
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 की धारा 12.1.C के अंतर्गत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों को कक्षा -1 / पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश की व्यवस्था है. इस वर्ग के बच्चों के लिए करीब 25% सीटें निजी स्कूलों में आरक्षित है. दाखिले के लिए पहले चरण की आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल को पूरी हो चुकी है. वर्तमान में दूसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है. इसके आवेदन की तिथि फिलहाल बढ़ा दी गई है.

यह है संशोधित कार्यक्रम
- द्वितीय चरण के आवेदन दिनांक 10 जून 2021 तक लिए जाएंगे.
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उन्हें लॉक करने की अंतिम तिथि दिनांक 13 जून 2021 है.
- लाटरी निकालने की तिथि 15 जून 2021 एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों का गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रवेशित कराये जाने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है .

इसे भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, दिए ये 10 सुझाव


बड़े निजी स्कूल नहीं दे रहे दाखिला
आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. सत्र 2021-22 के लिए आवेदन हो रहे हैं. हैरानी की बात है कि बेसिक शिक्षा विभाग और उसके जिम्मेदार अभी तक पिछले सत्र में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों का ही दाखिला नहीं करा पाए. सिर्फ राजधानी लखनऊ में करीब 6000 छात्र-छात्राओं के पात्र होने के बाद भी दाखिले नहीं हुए. दाखिला नहीं देने वालों में राजधानी के कई नामचीन स्कूल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.