लखनऊ: दो दिन बाद अगले माह से देश के सभी राज्यों में आवेदकों को परिवहन विभाग की तरफ से बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. जहां अब देश के किसी प्रदेश के किसी भी जनपद में निवास करने वाले आवेदक अपने जनपद के आरटीओ कार्यालय के अलावा किसी भी जनपद कार्यालय में अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. जिससे निश्चित तौर पर आम जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी.
अब किसी भी जिले में रहकर बनवा सकेंगे लाइसेंस
सितंबर के पहले सप्ताह से परिवहन विभाग आम जनता को ड्राइविंग लाइसेंस में बड़ी राहत देने जा रहा है. जहां अभी तक आवेदक निवास स्थान का स्थायी पता होने पर उसी जिले के आरटीओ कार्यालय में अपना लाइसेंस अप्लाई कर सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सितंबर से परिवहन विभाग इस व्यवस्था में बदलाव कर रहा है और आम जनता की सहूलियत को देखते हुए विभाग राज्य के किसी भी जनपद में निवास करने वाले निवासी को प्रदेश भर में कहीं भी लाइसेंस बनवाने की सहूलियत प्रदान कर रहा है. वहीं इसका फायदा विभाग के साथ-साथ आवेदकों को भी मिलेगा.
पढ़ें: कृमि मुक्ति दिवस पर 14 लाख बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक डोज
नौकरी-पेशे वाले लोगों को होगा खास फायदा
वहीं नौकरी-पेशे वाले लोग घर से दूर चले जाते हैं और वहां पर भी अपना लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो ऐसा संभव नहीं हो पाता था, जिससे उन्हें बाहर दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाने में दिक्कत होती थी, लेकिन अब वे जहां रहेंगे, वहीं पर अपने स्थायी पते पर लाइसेंस बनवा सकेंगे, जिससे उनकी परेशानियों का हल निकल सकेगा.