लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक जगह जानकीपुरम सेक्टर एच है. जहां के लोग बहुत परेशान हैं. यहां के लोग पिछले कई वर्षों से श्मशान घाट के होने से लोग बेहाल हैं. लोगों के रसोईघरों के ठीक सामने शव जलाए जाते हैं. अक्सर शाम होने के बाद बच्चे तो दूर की बात है. बड़े भी घरों से निकलना बंद कर देते हैं. जानकीपुरम सेक्टर एच की यह समस्या विकराल होती जा रही है. इसी समस्या को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण में आयोजित जनसुनवाई शिविर में लोग पहुंचे थे. जहां कमिश्नर रौशन जैकब ने आदेश दिया है कि इस श्मशान को यहां से स्थानांतरित किया जाएगा.
जानकीपुरम से आए ब्रजेश ने इलाके की अनेक महिलाओं के साथ जनसुनवाई शिविर में यह शिकायत की. जहां महिलाओं ने अपनी व्यथा डॉ. रौशन जैकब को सुनाई. इन लोगों ने बताया कि हमारी काॅलोनी के लिए यह श्मशान अभिशाप हो चुका है. जिसकी वजह से हमको बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे मना करने के बावजूद महीने में कई बार शव जलाए जाते हैं. जिसकी वजह से हम लोगों को गंदगी और डर के बीच रहना पड़ता है.
अपना विकास प्राधिकरण में आयोजित जनसुनवाई शिविर में अलग-अलग विभागों की समस्याएं सुनी गई. इनमें सबसे अधिक शिकायतें लखनऊ विकास प्राधिकरण से जुड़ी हुई थीं. यहां से कोई लोगों की समस्याओं को मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निदान किया. अनेक लोगों ने प्लॉटों पर कब्जा न मिलने, तालाबों पर अवैध कब्जे जैसी अनेक समस्याओं की शिकायत की.