लखनऊ: हैदराबाद पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों की मौत पर तरह-तरह के बयान आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि पुलिस को खुद न्याय नहीं कर देना चाहिए तो कोई कह रहा है कि जब न्याय में देरी होगी तो इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया ही जाना चाहिए, यही सही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने हैदराबाद पुलिस द्वारा अंजाम दी गई कार्रवाई को रामायण और महाभारत का उदाहरण देकर जायज ठहराया है.
उनका कहना है कि महाभारत में जयद्रथ, रामायण में बाली और रावण का वध कैसे हुआ? आखिर लोग उन्हें क्यों पढ़ते हैं? क्यों जायज ठहराते हैं. अगर इनका भी वध हुआ तो यह भी जायज ही है.
क्या बोले राजेश पटेल
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने सीधे तौर पर कहा कि अन्याय का विरोध होना चाहिए. उसमें यह नहीं देखना चाहिए कि हम न्याय संगत हैं या नहीं, आताताई का वध होना ही चाहिए ऐसा रामायण काल में हुआ, महाभारत काल में हुआ तो अब अगर ऐसा हो रहा है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. पूरे देश में यह मांग उठ रही थी और जनता से बड़ा कोई नहीं है. सिस्टम को भी जनता के ही अनुरूप चलना चाहिए. राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि संसद में भी यह मांग उठ रही थी कि इनको मॉब के हवाले कर दिया जाए, वह लिंच कर देगी. मेरा मानना है जो भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनका कोई मतलब नहीं है.