लखनऊ : बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने जारी ने इस लिस्ट में मुस्लिम नेताओं को भी जगह दी है. स्टार प्रचारकों के इन मुस्लिम चेहरों के जरिए अपना दल अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी की सबका साथ और सबका विकास के नारे को मतदाताओं तक पहुंचाएगी.
सबका साथ और सबका विकास की नीति के पर चलकर अपना दल (एस) अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर वह बीजेपी के लिए माहौल बनाने की कोशिश करेंगी. अपना दल ने मंगलवार को 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें अपना दल (एस) पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल के अलावा 4 मुस्लिम चेहरों को भी स्थान मिला है.
पार्टी ने इन्हें बनाया स्टार प्रचारक
अपना दल(एस) पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल व उनके पति और एमएलसी आशीष पटेल, वरिष्ठ नेता डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज, नील रतन सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल, आरबी सिंह पटेल, अवध नरेश वर्मा, रेखा वर्मा, राजकुमार पाल, अजीत सिंह बैंसला, मुकेश चौधरी, मोहम्मद वकील, अहमद खान मंसूरी, जकी उल नासिर और मोहम्मद नदीम अशरफ शामिल हैं.
गौरतलब है कि अपना दल को बीजेपी ने अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में चुनाव लड़ने के लिए छूट दी है. इसी कड़ी में अपना दल आजम खान के गढ़ रामपुर में नवाब परिवार से मुस्लिम प्रत्याशी को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. इसके बाद अपना दल 4 मुस्लिम स्टार प्रचारकों को सूची में शामिल करके मुस्लिम वोट के बीच पैठ बनाने की जुगत में है.
बता दें कि अपना दल ने 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 4 मुस्लिम चेहरों को तरजीह दी है, ताकि वह मुस्लिम वोट की सेंधमारी कर सके. अपना दल के वरिष्ठ नेता आशीष पटेल का कहना है कि वह सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. अपना दल के नेताओं का मानना है कि सामाजिक परिवर्तन सभी को साथ लेकर हो सकता है. इसलिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुस्लिमों को भी पर्याप्त स्थान दिया गया है.
इसे पढ़ें- पडरौना सीट पर आरपीएन सिंह बनाम स्वामी प्रसाद मौर्य होने पर मुकाबला होगा बेहद दिलचस्प