लखनऊ: अपना दल (कमेरावादी) के प्रदेश अध्यक्ष राजवन सिंह, कांग्रेस के पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर की पुत्रवधू डॉ. प्रियंका कौशल और बहुजन समाज पार्टी के देवरिया पथरदेवा से प्रत्याशी रहे सुनील राव सहित विभिन्न दलों के अनेक नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की मंगलवार को सदस्यता ग्रहण की. यही नहीं पूर्व मिस उत्तराखंड रहीं शिखा मिश्रा भी भाजपा में शामिल हुई हैं. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लहर दो चरणों में नजर आई है. आगे भी भाजपा 300 से भी अधिक सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला भी मौजूद रहे. इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने किया. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी के लिए जी जान से लगा हुआ है. जिसका परिणाम है कि पहले दो चरण में हम बहुत आगे हैं.
इसे भी पढ़ें - यूपी के सियासी संग्राम में कहीं पति-पत्नी तो कहीं मां-बेटा लड़ रहे चुनाव
समाजवादी पार्टी लगभग हार मान चुकी है और अगले चरणों में भी भाजपा शानदार प्रदर्शन करके 300 से अधिक सीटें जीतने वाली है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों का याद कीजिए पिछड़ों के नाम पर एक कुनबा ही नजर आता था बाकी जातियों का तो कोई भी नाम लेवा नहीं था.
ये लोग हुए भाजपा में शामिल
- राजवन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अपना दल (कमेरावादी). इनका आरोप है कि टिकट के बदले में इनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई थी.
- डॉ. प्रियंका किशोर कांग्रेस के पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो की पुत्रवधू और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता.
- सुनील राव बहुजन समाज पार्टी, देवरिया के पथरदेवा से टिकट मिला था मगर इन मौके पर बसपा ने उनका टिकट काटकर किसी दूसरे को दे दिया.
- शिखा मिश्रा पूर्व मिस उत्तराखंड.
- अशफाक खान पूर्व विधायक जनता पार्टी.
- राजनारायण सिंह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी.
- राजेश तिवारी राजू भैया बसपा के पूर्व पार्षद, पूर्व उपाध्यक्ष शिया कॉलेज छात्रसंघ.
- श्याम बिहारी यादव लोकदल.
- शरद पांडेय बसपा.
- मीनू तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता.
- स्वामीदयाल गौड़.
- जाह्नवी पांडेय.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप