ETV Bharat / state

मिर्जापुर पहुंची अपना दल की 'कमेरा चेतना पदयात्रा' - पल्लवी पटेल

अपना दल ने प्रदेश भर में 2,200 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की है. यह यात्रा झांसी से शुरू होकर लखनऊ में खत्म होगी. इसका नाम 'कमेरा चेतना पदयात्रा' दिया गया है. अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल इसकी अगुवाई कर रही हैं.

कमेरा चेतना पदयात्रा.
कमेरा चेतना पदयात्रा.
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:45 PM IST

मिर्जापुर: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टी मुद्दा खोज रही हैं. कोई प्रदर्शन कर रहा है तो कोई चौपाल का आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में अपना दल भी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गया है. अपना दल ने प्रदेश भर में 2,200 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की है.

यह यात्रा झांसी से शुरू होकर लखनऊ में खत्म होगी. इसका नाम 'कमेरा चेतना पदयात्रा' दिया गया है. अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल इसकी अगुवाई कर रही हैं. यह पदयात्रा बुधवार को मिर्जापुर जिले के लालगंज पहुंची. यहां पल्लवी पटेल ने कहा कि कमेरा समाज को जगाने और उनके हक दिलाने के लिए यह पद यात्रा निकाली गई है.

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में निकली गई पदयात्रा लालगंज पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पल्लवी पटेल ने बताया कि पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से होते हुए यह यात्रा लखनऊ पहुंचेगी. यह पद यात्रा कमेरा समाज, किसान, बेरोजगार और नौजवानों को जागृत करने के लिए शुरू की गई है. इनको स्वयं अपनी लड़ाई लड़नी होगी. अब नहीं जागेंगे तो आपको हक और अधिकार से वंचित रहना पड़ेगा.

पल्लवी पटेल ने बताया कि इसी को लेकर जागरूक किया जा रहा है. मेरे पिता डॉ. सोनेलाल पटेल का मिशन किसान कमेरा समाज को उनका अधिकार दिलाना और कमेरा समाज को जगाना था. साथ ही सत्ता पर कब्जा करने की बात डॉ. सोनेलाल पटेल हर समय करते थे. सिर्फ सांसद और विधायक बनना उनका लक्ष्य नहीं था.

सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि सरकार न तो बेरोजगारी कम कर रही है और न महंगाई कम कर पा रही है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. हजारों किलोमीटर पैदल चलकर कोरोना काल में प्रवासी मजदूर वापस हुए, उनका सरकार ने ध्यान नहीं दिया. इस सरकार में कमेरा समाज का शोषण हो रहा है, जिसे बचाने के लिए पदयात्रा कर उन्हें जगाने का काम किया जा रहा है. जगह-जगह रुक कर उन्हें समझाया जा रहा है ताकि कमेरा समाज का उत्थान हो सके.

यह यात्रा 17 अक्टूबर को डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर झांसी से शुरू की गई है, जो लखनऊ में 2,200 किलोमीटर चलकर समाप्त होगी. झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज होते हुए यात्रा मिर्जापुर पहुंची है. सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, अमेठी और रायबरेली होते हुए यात्रा लखनऊ में पहुंचकर समाप्त होगी.

मिर्जापुर: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टी मुद्दा खोज रही हैं. कोई प्रदर्शन कर रहा है तो कोई चौपाल का आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में अपना दल भी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गया है. अपना दल ने प्रदेश भर में 2,200 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की है.

यह यात्रा झांसी से शुरू होकर लखनऊ में खत्म होगी. इसका नाम 'कमेरा चेतना पदयात्रा' दिया गया है. अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल इसकी अगुवाई कर रही हैं. यह पदयात्रा बुधवार को मिर्जापुर जिले के लालगंज पहुंची. यहां पल्लवी पटेल ने कहा कि कमेरा समाज को जगाने और उनके हक दिलाने के लिए यह पद यात्रा निकाली गई है.

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में निकली गई पदयात्रा लालगंज पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पल्लवी पटेल ने बताया कि पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से होते हुए यह यात्रा लखनऊ पहुंचेगी. यह पद यात्रा कमेरा समाज, किसान, बेरोजगार और नौजवानों को जागृत करने के लिए शुरू की गई है. इनको स्वयं अपनी लड़ाई लड़नी होगी. अब नहीं जागेंगे तो आपको हक और अधिकार से वंचित रहना पड़ेगा.

पल्लवी पटेल ने बताया कि इसी को लेकर जागरूक किया जा रहा है. मेरे पिता डॉ. सोनेलाल पटेल का मिशन किसान कमेरा समाज को उनका अधिकार दिलाना और कमेरा समाज को जगाना था. साथ ही सत्ता पर कब्जा करने की बात डॉ. सोनेलाल पटेल हर समय करते थे. सिर्फ सांसद और विधायक बनना उनका लक्ष्य नहीं था.

सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि सरकार न तो बेरोजगारी कम कर रही है और न महंगाई कम कर पा रही है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. हजारों किलोमीटर पैदल चलकर कोरोना काल में प्रवासी मजदूर वापस हुए, उनका सरकार ने ध्यान नहीं दिया. इस सरकार में कमेरा समाज का शोषण हो रहा है, जिसे बचाने के लिए पदयात्रा कर उन्हें जगाने का काम किया जा रहा है. जगह-जगह रुक कर उन्हें समझाया जा रहा है ताकि कमेरा समाज का उत्थान हो सके.

यह यात्रा 17 अक्टूबर को डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर झांसी से शुरू की गई है, जो लखनऊ में 2,200 किलोमीटर चलकर समाप्त होगी. झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज होते हुए यात्रा मिर्जापुर पहुंची है. सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, अमेठी और रायबरेली होते हुए यात्रा लखनऊ में पहुंचकर समाप्त होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.