लखनऊ: देश के महान वैज्ञानिक शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 88वीं जयंती देशभर में मनाई गई. कलाम का शिक्षा और बच्चों से विशेष लगाव था. देशभर के स्कूलों में बच्चों ने अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को याद किया.
हाथरस में कलाम के नाम पर मार्ग का नाम
हाथरस में तालाब क्रॉसिंग से श्रीनगर को जाने वाले मार्ग का नाम बदलकर अब मिसाइल मैन के नाम से पहचाने जाने वाले और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग कर दिया गया है. नगर पालिका के चेयरमैन और सदर विधायक ने इसका मार्ग का उद्घाटन किया. चेयरमैन ने कहा कि इस नाम को दिए जाने से नगर के बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी. इस मौके पर नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे.
फतेहपुर में बच्चों ने पेंटिंग बनाकर किया याद
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा और बच्चों से विशेष लगाव था, जिसे लेकर प्राथमिक विद्यालय अस्ती में छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से उन्हें याद किया. पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने मिसाइल और चन्द्रयान सहित अनेक चित्रों को उकेरा. वहीं आज वर्ड हैंडवॉश दिवस भी स्कूलों में मनाया गया. बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान कैसे दें यह बताया गया और शिक्षकों ने बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताया.
ये भी पढ़ें:-सड़क सुरक्षा पर वीडियो जारी कर, सीएम योगी ने की जनता से अपील
आज स्कूल में केक काटकर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई. वह हमारे देश के 11वें राष्ट्रपति थे. आज हम लोगों ने स्कूल में पेंटिंग बनाई और उन्हें याद किया.
-आसिफा, छात्रा