लखनऊः राजधानी के अस्पतालों में मरीजों को इलाज सीएमओ के पत्र के बाद ही मिलता है. ऐसे में बड़ी संख्या में मरीज पत्र न मिलने के कारण दम तोड़ रहे हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार सीएमओ का प्रोटोकॉल खत्म करें. जिससे मरीजों को जल्द से जल्द इलाज मिले और उनकी जान बचाई जा सके.
यह भी पढ़ें-भाजपा को जनता की नहीं है कोई फिक्र: अनुराग भदौरिया
भाजपा को लगनी चाहिए सत्ता पाने की वैक्सीन
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता पाने की वैक्सीन लगनी चाहिए. पश्चिम बंगाल के चुनाव में कांग्रेस ने प्रचार करने से मना कर दिया और तृणमूल कांग्रेस भी सांकेतिक रैली कर रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लगातार रैलियां कर रही है. लगातार देश में संक्रमण फैल रहा है लेकिन भाजपा सत्ता की लालच में रैलियों पर रैलियां करती जा रही है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता परेशान है लेकिन भाजपा को सिर्फ सत्ता पाने की चाहत है.