लखनऊः राजधानी में कोरोना संक्रमण से भयावह हो रही स्थिति पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. सपा प्रवक्ता ने शुक्रवार को वीडियो संदेश जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी जितना पैसा और जितनी मेहनत चुनाव प्रचार पर खर्च करती है. यदि इतना पैसा अस्पतालों के निर्माण में करती तो अस्पतालों में एंबुलेंस, वेंटिलेटर और बेड की सुविधाएं मरीजों को मिल पाती और स्थिति भयावह न होती. सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने विगत 1 वर्ष में कोई तैयारी नहीं की, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-सरकार को हठधर्मिता छोड़ सभी अस्पतालों को खोलना चाहिए: अनुराग भदौरिया
ममता की नसीहत का होना चाहिए पालन
अनुराग भदौरिया का कहना है कि ममता बनर्जी के चारों फेज के चुनाव एक साथ कराने की बात पर अमल करने की जरूरत है. क्योंकि देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और प्रति 2 लाख से अधिक केस आ रहे हैं. ऐसे में एक फेज में चुनाव कराने से लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि समाजवादी पार्टी लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर लगातार कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निशाना साधती रहती है.