लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर आई आशियाना निवासी ईश्वर चंद शर्मा उर्फ गुरुजी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने ब्लैकमेलिंग के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह व्यक्ति एक संस्था बनाकर सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की फोटो या वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेलिंग करने का काम करता था, जिसकी शासन स्तर पर शिकायत की गई थी. बाद में एंटी करप्शन ब्यूरो इसकी जांच कर रहा था.
मामला सत्य पाये जाने पर आशियाना थाना में ईश्वर चंद शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. ईश्वर चंद शर्मा पर भ्रष्टाचार निवारण संस्था बनाकर सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के फोटो और वीडियो बनाकर उनसे ब्लैकमेलिंग के जरिए धन उगाही का आरोप था. साल 2018 में ईश्वर चंद शर्मा के खिलाफ शासन में शिकायत की गई थी. इसके आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो इसकी जांच कर रहा था.
जांच में सत्यता पाए जाने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आशियाना थाने में ईश्वर चंद शर्मा के खिलाफ सरकारी अधिकारियों से ब्लैकमेलिंग के अपराध में आशियाना थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है. आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि सेक्टर आई निवासी ईश्वर चंद शर्मा भ्रष्टाचार निवारण संस्थान के नाम से एक फर्जी संस्था बनाकर काफी दिनों से सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को ब्लैकमेल करके पैसा वसूलता था. इसकी जांच एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की जा रही थी. मामला सत्य पाये जाने पर ईश्वर चंद शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने 8 जिलों में बढ़ाया रात्रि कर्फ्यू का समय