लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को शीतकालीन अवकाश कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी. कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह की तरफ से यह कार्यक्रम जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि यह शीतकालीन अवकाश लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर के साथ कॉलेजों में भी लागू होगा. हालांकि, परीक्षा संबंधी कार्य अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही होंगे.
उधर, सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए भी बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. यहां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. इस दौरान बच्चों को स्कूल नहीं आना होगा. यह अवकाश करीब 15 दिनों का है. जानकारों की मानें तो यह पहली बार है, जब परिषदीय स्कूलों में इतनी लंबी शीतकालीन छुट्टियां दी गई हैं.
पहले सर्दी बढ़ने पर ही इन स्कूलों में जाड़े की छुट्टियां की जाती थीं. जाड़े की छुट्टी के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं थी. विभागीय अधिकारियों की मानें तो, प्रदेश में 31 दिसंबर के आसपास सर्दियां अपने चरम पर होती हैं. 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद स्थितियां बेहतर हो जाती हैं. इसके चलते यह अवकाश घोषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी- UP+YOGI = बहुत UPYOGI
शिक्षकों को लेकर असमंजस
परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए तो 15 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं, लेकिन शिक्षकों का क्या होगा इसको लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति है. असल में विभागीय अधिकारियों के स्तर पर इस दौरान शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में इसको लेकर शिक्षकों में थोड़ी नाराजगी भी है. शिक्षकों का कहना है कि उन्हें दूर-दराज के इलाकों में जाकर पढ़ाना होता है. सर्दी ज्यादा होने के कारण स्कूलों पर पहुंचना भी कई बार मुश्किल हो जाता है. इन हालातों में अगर बच्चों की छुट्टियां की जा रही हैं तो, शिक्षकों को भी अवकाश का लाभ दिया जाना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप