लखनऊ : निकाय चुनाव के तहत पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी के महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा 15 अप्रैल यानी शनिवार को संभव है. इस संबंध में पार्टी के भीतर गहन मंथन जारी है. भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की मीटिंग टिकट वितरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई है. इसमें टिकट लगभग फाइनल किए जा चुके हैं. पहले चरण में जिन मंडलों में चुनाव है उनकी सूची 15 अप्रैल को घोषित की जाएगी जबकि दूसरे चरण के लिए 18 या 19 अप्रैल को घोषणा होगी. महापौर के अलावा अध्यक्ष पद पर भी टिकटों की घोषणा पार्टी शनिवार को ही कर सकती है.
फिलहाल, समाजवादी पार्टी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा लगातार कर रहीं है. हमेशा की तरह भारतीय जनता पार्टी अंतिम समय पर ही टिकट वितरण करेगी. माना जा रहा है कि कुछ खास शहर जैसे लखनऊ व वाराणसी के महापौर के टिकट वितरण को लेकर दिल्ली में केंद्रीय संगठन भी रुचि ले रहा है, इस वजह से विलंब हो रहा है.
भाजपा प्रयागराज छोड़कर बाकी अधिकांश नगर निगम में महापौर पद के प्रत्याशी बदलने की तैयारी कर रही है. प्रयागराज में मंत्री नंदगोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. अयोध्या से ऋषिकेश उपाध्याय या अभिषेक वर्मा, बनारस से विद्या शंकर राय को मेयर का टिकट मिल सकता है. गोरखपुर में कायस्थ को टिकट मिल सकता है.
मथुरा वृंदावन सीट पर राजकुमार अग्रवाल, रविकांत अग्रवाल को चुना जा सकता है. लखनऊ महापौर सीट पर रंजना द्विवेदी का नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है. कानपुर सीट पर वैसे तो 100 से अधिक आवेदन हैं मगर सांसद सत्यदेव पचौरी की पुत्री नीतू सिंह का नाम को स्वीकृति मिलती नजर आ रही है.
बरेली शहर के प्रबल दावेदार
उमेश गौतम वर्तमान में मेयर हैं. वहीं, दूसरे प्रबल दावेदार गुलशन आनंद हैं. वह विश्व हिंदू परिषद में लंबे समय तक कार्य कर चुके हैं. वहीं, डॉक्टर प्रवेंद्र महेश्वरी चिकित्सक प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडे़ हैं. वहीं, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद पगरानी का नाम भी लिया जा रहा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जिले मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया और सहारनपुर से डॉक्टर ए के सिंह का नाम लगभग फाइनल है. गाजियाबाद से सुनीता दयाल का नाम मजबूत है.