लखनऊ : उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे हरद्वार दुबे के निधन के बाद रिक्त हुई राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव 15 सितंबर को कराया जाना निर्धारित किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से उप चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. यह सीट भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाना तय माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर आने वाले कुछ दिनों में बैठक करते हुए फैसला करेगी.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 'भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य हरद्वार दुबे का निधन हो जाने के कारण रिक्त हुए स्थान की पूर्ति के लिए उप चुनाव कराये जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि 29 अगस्त, 2023 मंगलवार को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी की जायेगी. 5 सितम्बर, 2023 मंगलवार को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. 6 सितम्बर, 2023 बुधवार को जांच की जायेगी. 8 सितम्बर, 2023 शुक्रवार को नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर, 2023 शुक्रवार को मतदान पूर्वान्ह 9ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक होगा तथा मतगणना 15 सितम्बर, 2023 शुक्रवार सायं 5ः00 बजे से प्रारम्भ होगी. 19 सितम्बर, 2023 मंगलवार के पूर्व चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.