लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग ने 31277 सहायक शिक्षकों को जिलों में स्कूल आवंटित करने के लिए काउंसलिंग की तारीख घोषित कर दी है. वहीं जनपद में 26 से 28 अक्टूबर तक नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी. 29 और 30 अक्टूबर को स्कूलों का आवंटन होगा. 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवम्बर तक शिक्षकों को स्कूल में कार्यभार ग्रहण करना होगा.
बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की तरफ से कार्यक्रम जारी किया गया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में इस चयन प्रक्रिया को शासन द्वारा पूरा किया गया. इस बार पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए जिलाधिकारी ने काउंसलिंग स्थल पर किसी अधिकारी को नामित करने के निर्देश दिए हैं.
69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में से 31277 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर को दिया गया था. इसके बाद अब शिक्षकों को जनपदों के भीतर स्कूल आवंटन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 26 से लेकर 28 अक्टूबर तक चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग कराई जाएगी. इसके बाद 29 और 30 अक्टूबर को स्कूल का आवंटन किया जाएगा.
कम शिक्षक वाले स्कूलों में होगी तैनाती
जनपदों के भीतर ऐसे स्कूलों की सूची बनाई जा रही है, जिनमें शिक्षकों की कमी है. वहीं 31277 शिक्षकों को जनपद वार ऐसे स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जहां पर शिक्षकों की संख्या कम होगी. वहीं इन शिक्षकों से छात्र और शिक्षक का अनुपात भी कई जनपदों में ठीक होगा. काउंसलिंग के दौरान जिला अधिकारी के द्वारा नामित पर्यवेक्षक की तैनाती भी होगी. वहीं इस पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता को बनाए रखने में मदद मिलेगी.