ETV Bharat / state

सीएम योगी का ऐलान, यूपी में डॉ. आंबेडकर के नाम से स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र बनेंगे - CM Yogi Adityanath

एक विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम से स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र बनाने का ऐलान किया.

यूपी में बनेगा  डॉ. अम्बेडकर के नाम से स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र.
यूपी में बनेगा डॉ. अम्बेडकर के नाम से स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र.
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 6:40 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम से स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र बनाने की घोषणा की. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्होंने यह ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से बाबा साहेब पर शोध कार्य किया जाएगा और इसके लिए स्कॉलरशिप का भी प्रावधान होगा. विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर होगा. सभी में अवसर को उपलब्धि में बदलने की काबिलियत होनी चाहिए, भविष्य में वही लोग याद रखे जाएंगे जिनमें यह काबिलियत होगी.


डॉ. आंबेडकर की जयंती के साथ ही विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस भी था. इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे बढ़ने का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि "अप्प दीपो भव" अर्थात अपना प्रकाश स्वयं बनें.

यहीं भगवान बुद्ध का संदेश था और यही डॉ.आंबेडकर का जीवन. डॉ. आंबेडकर का जन्म जिस कालखंड में हुआ उस समय छूआछूत और भेदभाव चरम पर था, मगर कोई भी चुनौती डॉ.आंबेडकर को तोड़ नहीं पाई. आज पूरे विश्व में उनकी ख्याति है, पूरा देश उन्हें भारत के शिल्पी के रूप में जानता है और जब भी वंचितों के उत्थान की बात होती है, बाबा साहेब का नाम पूरे सम्मान के साथ लिया जाता है.

उनकी सभी उपलब्धियाँ, समाज उत्थान के सभी कार्यों के पीछे उनकी सकारात्मकता है, यह हमारी सकारात्मकता ही है जो हमें आगे विकास के पथ पर अग्रसर करती है जबकि नकारात्मकता हमें पतन की ओर ले जाती है. हम सभी को अपने अंदर सकारात्मक विचारों को प्रबल करने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को पांच गांव गोद लेकर वहां जागरूकता और विकास कार्य कराए जाने के लिए बधाई दी और शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया कि वे विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने का भी प्रयास करें.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में आंबेडकर जयंती और विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस का भव्य आयोजन भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में किया गया. आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर विवि और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से विवि में दो दिवसीय कार्यक्रम 13 और 14 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इसके अलावा राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, विवि के कुलाधिपति प्रो. प्रकाश सी. बरतुनिया, कुलपति आचार्य संजय सिंह व आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. के. एल. महावर मंच पर मौजूद रहे. इस अवसर पर विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए सन 1989 में विवि की नींव रखने से लेकर अब तक के सफर के ऊपर प्रकाश डाला. विवि की स्थापना के वक्त के दो सदस्यों एसआर लाखा और बाबूराम को सीएम ने सम्मानित किया.

विवि द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता वैष्णवी गौतम, क्विज की विजेता ज्योति और सुजाता तथा स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता अनित कुमार को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया. एनुअल स्पोर्ट्स मीट में बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन बॉयज के लिए विवेक कुमार और गर्ल्स श्रेणी में कृति राय को मुख्यमंत्री की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. प्रीति चौधरी ने किया.

बुद्ध प्रतिमा का शिलान्यास
बोधि पार्क में भगवान बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना अग्ग महापंडित भदंत श्री ज्ञानेश्वर अभिधजा महारथा गुरु जी द्वारा की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिमा के शिला-पट्ट का अनावरण किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम से स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र बनाने की घोषणा की. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्होंने यह ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से बाबा साहेब पर शोध कार्य किया जाएगा और इसके लिए स्कॉलरशिप का भी प्रावधान होगा. विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर होगा. सभी में अवसर को उपलब्धि में बदलने की काबिलियत होनी चाहिए, भविष्य में वही लोग याद रखे जाएंगे जिनमें यह काबिलियत होगी.


डॉ. आंबेडकर की जयंती के साथ ही विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस भी था. इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे बढ़ने का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि "अप्प दीपो भव" अर्थात अपना प्रकाश स्वयं बनें.

यहीं भगवान बुद्ध का संदेश था और यही डॉ.आंबेडकर का जीवन. डॉ. आंबेडकर का जन्म जिस कालखंड में हुआ उस समय छूआछूत और भेदभाव चरम पर था, मगर कोई भी चुनौती डॉ.आंबेडकर को तोड़ नहीं पाई. आज पूरे विश्व में उनकी ख्याति है, पूरा देश उन्हें भारत के शिल्पी के रूप में जानता है और जब भी वंचितों के उत्थान की बात होती है, बाबा साहेब का नाम पूरे सम्मान के साथ लिया जाता है.

उनकी सभी उपलब्धियाँ, समाज उत्थान के सभी कार्यों के पीछे उनकी सकारात्मकता है, यह हमारी सकारात्मकता ही है जो हमें आगे विकास के पथ पर अग्रसर करती है जबकि नकारात्मकता हमें पतन की ओर ले जाती है. हम सभी को अपने अंदर सकारात्मक विचारों को प्रबल करने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को पांच गांव गोद लेकर वहां जागरूकता और विकास कार्य कराए जाने के लिए बधाई दी और शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया कि वे विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने का भी प्रयास करें.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में आंबेडकर जयंती और विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस का भव्य आयोजन भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में किया गया. आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर विवि और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से विवि में दो दिवसीय कार्यक्रम 13 और 14 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इसके अलावा राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, विवि के कुलाधिपति प्रो. प्रकाश सी. बरतुनिया, कुलपति आचार्य संजय सिंह व आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. के. एल. महावर मंच पर मौजूद रहे. इस अवसर पर विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए सन 1989 में विवि की नींव रखने से लेकर अब तक के सफर के ऊपर प्रकाश डाला. विवि की स्थापना के वक्त के दो सदस्यों एसआर लाखा और बाबूराम को सीएम ने सम्मानित किया.

विवि द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता वैष्णवी गौतम, क्विज की विजेता ज्योति और सुजाता तथा स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता अनित कुमार को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया. एनुअल स्पोर्ट्स मीट में बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन बॉयज के लिए विवेक कुमार और गर्ल्स श्रेणी में कृति राय को मुख्यमंत्री की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. प्रीति चौधरी ने किया.

बुद्ध प्रतिमा का शिलान्यास
बोधि पार्क में भगवान बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना अग्ग महापंडित भदंत श्री ज्ञानेश्वर अभिधजा महारथा गुरु जी द्वारा की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिमा के शिला-पट्ट का अनावरण किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.