लखनऊ : शीतकालीन ज्वर (बुखार) न केवल मनुष्यों के बीच बल्कि चिड़ियाघर के जानवरों के लिए भी प्रभावित करता है. इसे ध्यान में रखते हुए लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (Lucknow Zoo) के अधिकारियों ने जानवरों को ठंड से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. चिड़ियाघर प्रशासन वन्यजीवों के बाड़ों में हीटर और पुआल के इंतजाम करा रहा है. दरअसल सर्दियों के सीजन में शुरुआती दिनों में खास सावधानियां बरतने की जरूरत होती है.
चिड़ियाघर प्रशासन ने क्रॉस-वेंटिलेशन रोकने के लिए कई बाड़ों को तिरपाल और प्लास्टिक शीट से कवर कर दिया है. इन बड़े बाड़ों के साथ-साथ, हिरणों और कई मांसाहारी वन्यजीवों के आवास को लकड़ी के तख़्त फर्श और पैरा घास से सुसज्जित किया गया है. पक्षियों के बाड़ों में मोटे पर्दे लटकाए गए हैं. बंदरों और चिंपांजी सहित प्राइमेट्स को ठंड से बचाने के लिए कंबल दिए गए हैं. ठंडे खून वाले जीवों (सरीसृप प्रजाति) को सांप आदि के लिए सर्पेंटेरियम में हीटर लगाए गए हैं. इसके अलावा कुछ मांसाहारी जीवों और प्राइमेट बाड़ों में अतिरिक्त हीटर लगाएंगे.
इसके अलावा हिरणों के आहार में मूंगफली और सरसों के बीज को शामिल करने सहित सभी जानवरों के आहार में विटामिन व खनिज सामग्री में वृद्धि की गई है. पक्षियों के चारे में बाजरा, ज्वार और चना जैसे मोटे अनाज शामिल किए गए हैं. क्रेन जैसे ग्रुइफोर्मेस को मछली का अतिरिक्त आहार दिया जा रहा है. चिड़ियाघर प्राइमेट्स को उनके भोजन में मौसमी फलों और सब्जियों के अलावा उबले अंडे भी दिए जा रहे हैं. भालुओं को मौसम के दौरान गर्म रखने के लिए गुड़ से बनी विशेष 'खीर' भी परोसी जा रही है.
दीवाली में रही दर्शकों भीड़ : दीपावली के दूसरे दिन वन्य जीवों को देखने के लिए नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में सुबह से लेकर शाम तक दर्शकों का तांता लगा रहा. 14 नवंबर को 9252, 15 नवंबर 4229 दर्शक प्राणी उद्यान पहुंचे. इससे पूर्व 15 अगस्त को लगभग 12 हजार दर्शकों ने प्राणी उद्यान का लुत्फ उठाया था. इससे पहले ईद में भी काफी संख्या में दर्शक जू पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें : वन्यजीवों का ओल्ड एज होम बनता जा रहा Lucknow Zoo, चिड़ियाघर में जल्द आएंगे नए मेहमान
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान, जानिए जू प्रशासन का प्लान