लखनऊ: राजधानी के अलग-अलग सेंटर्स पर शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के दूसरे दिन का टीकाकरण किया जा रहा है. दूसरी ओर मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाटा मिसमैच होने की वजह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीका नहीं लग पाया.
22 जनवरी को पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के पहले चरण के दूसरे दिन का टीकाकरण किया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी कई अलग-अलग सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जा रहा है. मोहनलालगंज सीएचसी की बात करें तो वैक्सीनेशन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुलाया तो गया था, लेकिन डाटा मिसमैच होने से कार्यकत्रियों को वापस लौटना पड़ा.
सीएचसी अधिकारियों ने बात करने से किया इनकार
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि 2 घंटे तक वो इंतजार करती रहीं. उन्होंने संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसकी वजह से अब उन्हें घर वापस लौटना पड़ रहा है. उनका यह भी कहना है कि वह अब वैक्सीन नहीं लगवाएंगी. मामले पर संबंधित सीएचसी अधिकारियों ने बात करने से मना कर दिया.