लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. आज से ही भारतीय नव संवत्सर की शुरुआत भी होती है. इस अवसर पर भी हार्दिक बधाई दी.
-
हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की
— Anandiben Patel (@anandibenpatel) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपको और आपके परिवार को
हार्दिक शुभकामनाएं#GudiPadwa2020 #Wishings #GudiPadwa pic.twitter.com/XPAZseG0Ni
">हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की
— Anandiben Patel (@anandibenpatel) March 24, 2020
आपको और आपके परिवार को
हार्दिक शुभकामनाएं#GudiPadwa2020 #Wishings #GudiPadwa pic.twitter.com/XPAZseG0Niहिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की
— Anandiben Patel (@anandibenpatel) March 24, 2020
आपको और आपके परिवार को
हार्दिक शुभकामनाएं#GudiPadwa2020 #Wishings #GudiPadwa pic.twitter.com/XPAZseG0Ni
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भक्ति एवं शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि सभी के जीवन में खुशियों का संचार करे. राज्यपाल ने प्रदेश की जनता से आवाह्न करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बताए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें. आपदा के इस समय संयम बनाए रखें एवं अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. नागरिक घर पर ही रह कर धार्मिक अनुष्ठान करें.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह नव संवत्सर देश व प्रदेश को गौरव दिलाने वाला साबित हो. उन्होंने कामना की है कि मां भगवती देश व दुनिया में फैले कोरोना संकट से मुक्ति दिलाएं.
पढ़ें: रामलला अस्थायी मंदिर में हुए विराजमान, सीएम योगी ने किया पूजन
उन्होंने इस अवसर पर आम जनमानस से यह भी अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूजा/अर्चना व अनुष्ठान आदि, लोग अपने घरों में ही करें. भीड़भाड़ वाले स्थलों पर न जाएं.