लखनऊः उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में उजागर हुए 2200 करोड़ के घोटाले के बाद इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू कर रहा है. ईओडब्ल्यू ने तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब इतने बड़े घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू कर रहा है तो इस समय आनंद कुलकर्णी को एसएसपी ईओडब्ल्यू पर दी गई तैनाती उनके लिए जिम्मेदारी भरा होगा.
सीबीआई के जांच ट्रांसफर होने तक ईओडब्ल्यू कर रही घोटाले की जांच
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में कर्मचारियों के भविष्य निधि के पैसे को डीएचएफएल कंपनी में नियम विरुद्ध निवेश किया गया था, जो कि अब डूबता हुआ प्रतीत हो रहा है. ऐसे में कर्मचारियों की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की थी. जब तक सीबीआई इस मामले की जांच शुरू नहीं करती तब तक ईओडब्ल्यू को जांच की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ेंः-लखनऊ मेल में अचानक लगी आग, आग पर पाया गया काबू
पीएफ घोटाले के प्रकाश में आने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. गुरुवार को भी ईओडब्ल्यू की टीम तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा को लेकर उनके आवास पर पहुंची और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. बता दें कि कुलकर्णी को पिछले दिनों एसएसपी वाराणसी के पद से स्थानांतरित करके साइबर सेल भेजा गया था. वहीं अब आनंद कुलकर्णी एसएसपी ईओडब्ल्यू का पद संभालेंगे.