ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान योगी के मंत्री घर से कर रहे काम

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर बंद है. ऐसे में यूपी सरकार के मंत्री घर से बैठकर काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा से खास बातचीत की और जानना चाहा कि वे घर से किस तरह से काम कर रहे हैं.

minister mohsin raza news
मंत्री मोहसिन रजा का इंटरव्यू.
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 6:27 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर बंद हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री घर से बैठकर काम कर रहे हैं. सरकार का कामकाज करने के उपरांत बचे हुए समय का इस्तेमाल वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करके कर रहे हैं.

राज्यमंत्री से बातचीत करते संवाददाता.

योगी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लॉकडाउन को लेकर अपना अनुभव साझा किया. साथ ही तबलीगी जमात के महत्वपूर्ण लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की वकालत भी की.

इस तरह से घर से काम कर रहे हैं राज्यमंत्री
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाहर निकलकर मोर्चा संभाल रहे हैं. हम लोग तो घरों में बैठे हैं. ऐसे में यदि सरकार का कोई काम आता है तो उसे वह घर से ही निपटाते हैं. इसके अलावा बचे हुए समय में वे अपने प्रभारी वाले जिले और कुछ अन्य जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं को फोन करके, उनसे बातचीत करते हैं. कोरोना से बचाव की अपील करते हैं. सभी लोगों से बार-बार यह अपील करते हैं कि लोग घर में रहें और अपने को सुरक्षित रखें.

minister mohsin raza news
राज्यमंत्री मोहसिन रजा ,

PM मोदी के नेतृत्व में पूरा देश लड़ रहा कोरोना से लड़ाई: CM योगी

केंद्र सरकार द्वारा सांसदों की 30% की वेतन कटौती किए जाने के निर्णय के बाद प्रदेश के कुछ मंत्री और विधायक ने भी अपनी निधि देने और 30% वेतन की कटौती करने के लिए सरकार से आग्रह किया है. इसमें मंत्री मोहसिन रजा भी हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से इस प्रकार से कोई संकेत मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से एक करोड़ रुपये दिए जाने की बात कही गई थी. लेकिन केंद्र सरकार से प्रेरणा लेकर हम लोगों ने आगे कदम बढ़ाया है.

'जनता के लिए है विधायक निधि'
मोहसिन रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को हमने अपना पत्र भेज दिया है. सरकार इस फंड का अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकती है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि जनता के हित में लगाने के लिए है. इसलिए मैं समझता हूं कि यहां भी जनता के हितों के लिए ही कार्य होगा. प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतरीन बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित कोविड केयर फंड का इस्तेमाल होगा. इसमें कोई हर्ज नहीं है.

जमातियों पर साधा निशाना
सैकड़ों की संख्या में जमातियों के नगर में पाए जाने के सवाल पर मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यह घोर लापरवाही हुई है. जमातियों ने जानबूझकर ऐसा किया है. मरकज के मुखिया और महत्वपूर्ण लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 324

मोहसिन रजा ने कहा कि जमात के सदस्य अगर अब भी कहीं छिपे हों, तो बाहर निकल कर आएं. अपनी जांच कराएं. जांच कराने से दूसरों की रक्षा होगी ही, खुद की भी रक्षा होगी और उनके परिवार के लोग भी सुरक्षित रह सकेंगे. कोरोना वायरस किसी के लिए भी घातक साबित हो सकता है. इसलिए उन्हें ऐसी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर बंद हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री घर से बैठकर काम कर रहे हैं. सरकार का कामकाज करने के उपरांत बचे हुए समय का इस्तेमाल वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करके कर रहे हैं.

राज्यमंत्री से बातचीत करते संवाददाता.

योगी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लॉकडाउन को लेकर अपना अनुभव साझा किया. साथ ही तबलीगी जमात के महत्वपूर्ण लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की वकालत भी की.

इस तरह से घर से काम कर रहे हैं राज्यमंत्री
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाहर निकलकर मोर्चा संभाल रहे हैं. हम लोग तो घरों में बैठे हैं. ऐसे में यदि सरकार का कोई काम आता है तो उसे वह घर से ही निपटाते हैं. इसके अलावा बचे हुए समय में वे अपने प्रभारी वाले जिले और कुछ अन्य जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं को फोन करके, उनसे बातचीत करते हैं. कोरोना से बचाव की अपील करते हैं. सभी लोगों से बार-बार यह अपील करते हैं कि लोग घर में रहें और अपने को सुरक्षित रखें.

minister mohsin raza news
राज्यमंत्री मोहसिन रजा ,

PM मोदी के नेतृत्व में पूरा देश लड़ रहा कोरोना से लड़ाई: CM योगी

केंद्र सरकार द्वारा सांसदों की 30% की वेतन कटौती किए जाने के निर्णय के बाद प्रदेश के कुछ मंत्री और विधायक ने भी अपनी निधि देने और 30% वेतन की कटौती करने के लिए सरकार से आग्रह किया है. इसमें मंत्री मोहसिन रजा भी हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से इस प्रकार से कोई संकेत मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से एक करोड़ रुपये दिए जाने की बात कही गई थी. लेकिन केंद्र सरकार से प्रेरणा लेकर हम लोगों ने आगे कदम बढ़ाया है.

'जनता के लिए है विधायक निधि'
मोहसिन रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को हमने अपना पत्र भेज दिया है. सरकार इस फंड का अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकती है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि जनता के हित में लगाने के लिए है. इसलिए मैं समझता हूं कि यहां भी जनता के हितों के लिए ही कार्य होगा. प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतरीन बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित कोविड केयर फंड का इस्तेमाल होगा. इसमें कोई हर्ज नहीं है.

जमातियों पर साधा निशाना
सैकड़ों की संख्या में जमातियों के नगर में पाए जाने के सवाल पर मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यह घोर लापरवाही हुई है. जमातियों ने जानबूझकर ऐसा किया है. मरकज के मुखिया और महत्वपूर्ण लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 324

मोहसिन रजा ने कहा कि जमात के सदस्य अगर अब भी कहीं छिपे हों, तो बाहर निकल कर आएं. अपनी जांच कराएं. जांच कराने से दूसरों की रक्षा होगी ही, खुद की भी रक्षा होगी और उनके परिवार के लोग भी सुरक्षित रह सकेंगे. कोरोना वायरस किसी के लिए भी घातक साबित हो सकता है. इसलिए उन्हें ऐसी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.