लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल (एस) पार्टी सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल अपने पिता व पार्टी संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की 74वीं जयंती में सियासी ताकत दिखाएगी. दो जुलाई को राजधानी में होने वाले जयंती समारोह में गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए के कई घटक दल के नेता शामिल होंगे. इसी समारोह के सहारे भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी एनडीए की मजबूत एकता का संदेश देने की कोशिश करेगा.
योगी सरकार में मंत्री व अपना दल (एस) के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष पटेल ने बताया कि, 'अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की 74वीं जयंती समारोह का आयोजन 2 जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि, समारोह में अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, यूपी में एनडीए के सहयोगी दल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद और अपना दल एस के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे.
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले जयंती समारोह की जिम्मेदारी खुद आशीष पटेल संभाल रहे हैं. समारोह में आने वाले सभी सहयोगी दलों के नेता के स्वागत से लेकर सियासी कद दिखाने के लिए भारी संख्या में अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं को इकठ्ठा करने के लिए आशीष पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. दरअसल, बीते वर्ष 4 अगस्त को विधान सभा चुनाव के बाद अपना दल (एस) को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ है, इसके बाद पहली बार अपना दल कोई बड़ा समारोह आयोजित करने जा रही है. पार्टी ने हालही में हुए रामपुर की स्वार और छानबे विधान सभा सीट में हुए उप चुनाव में जीत दर्ज की थी.