ETV Bharat / state

कोरोना की भयावहता के बीच जांच घटाना जघन्य आपराधिक कृत्य: अंशू अवस्थी - uttar pradesh congress

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने प्रदेश की योगी सरकार को कोरोना की जांच घटाने पर निशाने पर लिया है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी
author img

By

Published : May 12, 2021, 5:02 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने प्रदेश की योगी सरकार को कोरोना की जांच घटाने पर निशाने पर लिया है. उन्होंने जांच घटाने को जघन्य अपराध की श्रेणी का बताया. यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जल्लाद बन चुकी है. प्रदेश के लोगों की जान से ज्यादा आंकड़े कम करने में जुटी हुई है.

कहा कि कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. सरकार सिर्फ आंकड़ों को छुपा रही है. कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने उच्च न्यायालय में इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने जांच घटा दी है. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जांच बढ़ाने की बात कर रहे थे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी

यह भी पढ़ें : 'यूपी में पीएम केयर्स फंड से 161 ऑक्सीजन प्लांट की होगी स्थापना'

हाईकोर्ट में सरकार ने दिया जवाब, घटा दी जांच

कहा कि उच्च न्यायालय की नाराजगी और फटकार के बावजूद भाजपा सरकार आंकड़ों को छुपाने के लिए लोगों की जान लेने को तत्पर है. सरकार ऑक्सीजन और बेड का इंतजाम नहीं कर पायी लेकिन जांच घटाकर कोरोनावायरस का असर कम दिखाना चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी व कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रही है कि संक्रमण चेन को ब्रेक करने के लिए जांच बढाइए लेकिन सरकार बिल्कुल इसका उल्टा कर रही है.

जनता लेगी पूरा हिसाब

प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग इस बात को समझ रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी हैं. समय आने पर उत्तर प्रदेश की जनता इसका हिसाब करेगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने प्रदेश की योगी सरकार को कोरोना की जांच घटाने पर निशाने पर लिया है. उन्होंने जांच घटाने को जघन्य अपराध की श्रेणी का बताया. यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जल्लाद बन चुकी है. प्रदेश के लोगों की जान से ज्यादा आंकड़े कम करने में जुटी हुई है.

कहा कि कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. सरकार सिर्फ आंकड़ों को छुपा रही है. कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने उच्च न्यायालय में इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने जांच घटा दी है. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जांच बढ़ाने की बात कर रहे थे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी

यह भी पढ़ें : 'यूपी में पीएम केयर्स फंड से 161 ऑक्सीजन प्लांट की होगी स्थापना'

हाईकोर्ट में सरकार ने दिया जवाब, घटा दी जांच

कहा कि उच्च न्यायालय की नाराजगी और फटकार के बावजूद भाजपा सरकार आंकड़ों को छुपाने के लिए लोगों की जान लेने को तत्पर है. सरकार ऑक्सीजन और बेड का इंतजाम नहीं कर पायी लेकिन जांच घटाकर कोरोनावायरस का असर कम दिखाना चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी व कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रही है कि संक्रमण चेन को ब्रेक करने के लिए जांच बढाइए लेकिन सरकार बिल्कुल इसका उल्टा कर रही है.

जनता लेगी पूरा हिसाब

प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग इस बात को समझ रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी हैं. समय आने पर उत्तर प्रदेश की जनता इसका हिसाब करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.