लखनऊ : राजधानी के आशियाना कोतवाली में 108 व 102 एंबुलेंस सेवा (108 and 102 ambulance service) को संचालित करने वाली एजेंसी ने दीपावली के अवसर पर कार्यरत लगभग 20 हजार कर्मचारियों को गिफ्ट देने के लिए दो वेंडरों को आर्डर दिया था, लेकिन समय पर ना मिलने के कारण कर्मचारियों को गिफ्ट बांटा नहीं जा सका. जिसको लेकर कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. एजेंसी कमला कन्नन एस ने गिफ्ट सप्लाई न करने का आरोप लगाते हुए वेंडर्स के खिलाफ तहरीर दी है. आशियाना पुलिस पीड़ित एजेंसी की तहरीर पर गिफ्ट देने वाले दोनों वेंडरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन करने वाली कंपनी कमला कन्नन जिसका कार्यालय आशियाना कोतवाली के अंतर्गत है. यह एजेंसी कार्यालय से ही सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन करती है. एजेंसी के कार्यालय प्रभारी के मुताबिक, दीपावली के मौके पर कर्मचारियों में वितरण के लिए गिफ्ट (जैकेट) सप्लाई का आर्डर एच. एम. एफ. इंडस्ट्रीज, घोसीपुरा, मुरादाबाद एवं मेसर्स ताज ट्रेडर्स, रकाबगंज, लखनऊ को आर्डर दिया गया था. वेंडरों को 15 अक्टूबर तक डिलीवरी देनी थी. आरोप है कि वेंडरों ने डिलीवरी का वादा करके धोखे से भुगतान करा लिया एवं संस्था को धोखे में रखकर गिफ्ट की डिलीवरी नहीं दी. उन्होंने बताया कि इस कारण संस्था में कार्यरत करीब 20 हजार कर्मचारियों में बहुत रोष व्याप्त है. कर्मचारियों की संवेदनाओं को आघात पहुंचा है. जिसके चलते सेवाएं बाधित होने का अंदेशा भी है.
यह भी पढ़ें : 50 रुपए का मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर नई कीमत होगी लागू
आशियाना कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, इमरजेंसी सेवाओं के कर्मचारियों के साथ दीपावली जैसे मौके पर धोखाधड़ी करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : नवी मुंबई के फर्जी कॉल सेंटर से सीएम योगी को मारने की मिली थी धमकी