लखनऊः प्रबुद्ध वर्ग सम्मान समारोह में अंबेडकरनगर ट्रस्ट के अध्यक्ष आरजे चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि ट्रस्ट अंबेडकर नगर के रहने वाले 10 ऐसे छात्र-छात्राओं की कोचिंग का पूरा खर्च वहन करेगा जो मेधावी होने के साथ-साथ पूर्ण लगन से आईएएस व आईपीएस की कोचिंग कर रहे हैं. इनकी फीस के अलावा ट्रस्ट छात्र-छात्राओं के रहने की भी व्यवस्था करेगा.
रजत कॉलेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में 65 लोगों को सम्मानित किया गया. जहां आरजे चौहान ने कहा कि हर वर्ष ट्रस्ट 100 ऐसी बेटियों की शादी का भी खर्च वहन करेगा जो सक्षम नहीं है.
सम्मान समारोह के पूर्व अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि माटी का कर्ज चुकाना नामुमकिन है. जिस माटी में हम लोग पले बड़े जिनकी खुशबू हमारे अंदर बसी हुई है. उन स्मृतियों को ताजा करने के लिए हम थोड़ा सा प्रयास कर सकते हैं. इस संदर्भ में उन्होंने केजीएमयू (KGMU) के डॉक्टर एके त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि जिस डॉक्टर की विदेशों में भी भाग है वह 1 सप्ताह में 2 दिन अपने गांव में निशुल्क सेवाएं दे रहा है यह बड़ी बात है.
डॉक्टर एके त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि जिस देश संस्कृति परिवार में जन्म लिया उसके प्रति कुछ ना कुछ जरूर करें. हमारी संस्कृति हमारी माटी हमें बहुत कुछ देती है. हम जब किसी मुकाम पर पहुंच जाते हैं तो हमारा कर्तव्य अपने गांव समाज और माटी के प्रति और भी बढ़ जाता है।
समारोह में उपस्थित लोगों को रविंद्र कुमार पांडे सहायक अभियंता कानपुर, विकास प्राधिकरण वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा, कवि निर्भीक, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय मिश्रा, धीर कुमार उपाध्याय, डॉक्टर एपी चतुर्वेदी, पंकज पाठक, आलोक वर्मा आदि ने संबोधित किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप