ETV Bharat / state

लखनऊः केजीएमयू में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर मनायी गई आंबेडकर की 129वीं जयंती - lockdown in lucknow

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से मनाई. इस अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि देकर उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों पर व्याख्यान दिया गया.

lucknow news
आंबेडकर की 129वीं जयंती
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:36 AM IST

लखनऊः केजीएमयू में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 129वीं जयंती के अवसर पर कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट, प्रति कुलपति प्रोफेसर जी पी सिंह, कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी, सीएमएस प्रोफेसर एसएन शंखवार, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के डॉक्टर संतोष कुमार और पीडियॉट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसएन कुरील ने एक साथ आकर बाबा साहेब की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से दी गई श्रद्धांजली
इस अवसर पर कुलपति ने चिकित्सा विश्वविद्यालय के तमाम प्रोफेसर, डॉक्टर और कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का सहारा लिया. बाबा साहब के राष्ट्रहित में किए गए योगदान को बताते हुए कुलपति ने कहा कि उनका जीवन एक समाज सुधारक, एक चिंतक के रूप में हर वर्ग के लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणा स्रोत है.

lucknow news
बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि.
भारत की आम जनता को समानता का अधिकार
प्रति कुलपति प्रोफेसर जीपी सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने लोगों के मूल अधिकारों को प्राप्त करने के लिए जो संविधान दिया है, यह विश्व का सबसे बेहतर संविधान है. इसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.

वहीं पीडियॉट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन कुरील ने बताया कि उनके द्वारा राष्ट्र को दिए गए संविधान में भारत की आम जनता को समानता का अधिकार प्राप्त हुआ है. हम सभी को इसी बात से प्रेरणा लेनी चाहिए और देशहित और विकास में अपना योगदान देना चाहिए.

लखनऊः केजीएमयू में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 129वीं जयंती के अवसर पर कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट, प्रति कुलपति प्रोफेसर जी पी सिंह, कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी, सीएमएस प्रोफेसर एसएन शंखवार, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के डॉक्टर संतोष कुमार और पीडियॉट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसएन कुरील ने एक साथ आकर बाबा साहेब की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से दी गई श्रद्धांजली
इस अवसर पर कुलपति ने चिकित्सा विश्वविद्यालय के तमाम प्रोफेसर, डॉक्टर और कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का सहारा लिया. बाबा साहब के राष्ट्रहित में किए गए योगदान को बताते हुए कुलपति ने कहा कि उनका जीवन एक समाज सुधारक, एक चिंतक के रूप में हर वर्ग के लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणा स्रोत है.

lucknow news
बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि.
भारत की आम जनता को समानता का अधिकार
प्रति कुलपति प्रोफेसर जीपी सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने लोगों के मूल अधिकारों को प्राप्त करने के लिए जो संविधान दिया है, यह विश्व का सबसे बेहतर संविधान है. इसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.

वहीं पीडियॉट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन कुरील ने बताया कि उनके द्वारा राष्ट्र को दिए गए संविधान में भारत की आम जनता को समानता का अधिकार प्राप्त हुआ है. हम सभी को इसी बात से प्रेरणा लेनी चाहिए और देशहित और विकास में अपना योगदान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.