लखनऊः केजीएमयू में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 129वीं जयंती के अवसर पर कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट, प्रति कुलपति प्रोफेसर जी पी सिंह, कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी, सीएमएस प्रोफेसर एसएन शंखवार, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के डॉक्टर संतोष कुमार और पीडियॉट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसएन कुरील ने एक साथ आकर बाबा साहेब की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से दी गई श्रद्धांजली
इस अवसर पर कुलपति ने चिकित्सा विश्वविद्यालय के तमाम प्रोफेसर, डॉक्टर और कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का सहारा लिया. बाबा साहब के राष्ट्रहित में किए गए योगदान को बताते हुए कुलपति ने कहा कि उनका जीवन एक समाज सुधारक, एक चिंतक के रूप में हर वर्ग के लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणा स्रोत है.
वहीं पीडियॉट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन कुरील ने बताया कि उनके द्वारा राष्ट्र को दिए गए संविधान में भारत की आम जनता को समानता का अधिकार प्राप्त हुआ है. हम सभी को इसी बात से प्रेरणा लेनी चाहिए और देशहित और विकास में अपना योगदान देना चाहिए.