ETV Bharat / state

केजीएमयू में कोरोना जांच किट की खरीद में गड़बड़ी के आरोप, सीएम से की शिकायत - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना जांच किट खरीद में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से हुई है.

केजीएमयू में कोरोना जांच किट की खरीद में गड़बड़ी के आरोप
केजीएमयू में कोरोना जांच किट की खरीद में गड़बड़ी के आरोप
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:49 PM IST

लखनऊ: कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही के आरोपों के बीच अब किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना की जांच किट की खरीद पर सवाल उठे हैं. किट की कीमतों में कमी आई है. इसके बावजूद केजीएमयू में पुरानी दर पर किट की खरीद-फरोख्त हो रही है. आरोप है कि वीटीएम किट जिसकी बाजार में कीमत मात्र 7.65 रुपये हैं, उसे केजीएमयू 35.40 रुपये में खरीद रहा है. आरटीपीसीआर जांच किट जो 23 रुपये में उपलब्ध है, उसे 50.40 रुपये में क्रय किया जा रहा है. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से हुई है.

केजीएमयू में कोरोना जांच किट की खरीद में गड़बड़ी के आरोप
केजीएमयू में कोरोना जांच किट की खरीद में गड़बड़ी के आरोप

मुख्यमंत्री से हुई शिकायत
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप है. केजीएमयू को किट की जांच (वैलीडेशन) का अधिकार मिला है. कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच के लिए कई तरह की वस्तुओं की जरूरत पड़ती है. नमूना लेने से लेकर उसे खास केमिकल में रखा जाता है. जिसे वीटीएम किट कहते हैं. जांच भी किट व रसायन से होती है. इस संबंध में फैजुल्लागंज निवासी ममता त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है. उन्होंने पूरे मामले की मुख्यमंत्री से जांच की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि सिर्फ केजीएमयू ही अकेला संस्थान है, जो अधिक दर पर किट व अन्य उपकरण क्रय कर रहा है. जबकि गुजरात व बिहार में यही उपकरण काफी कम दामों में खरीदे जा रहे हैं.

विभिन्न राज्यों द्वारा खरीदी गई वीटीएम किट की दरें

  • केजीएमयू वीटीएम किट 35.40 रुपये में खरीद रहा है.
  • मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन 7.65 रुपये क्रय कर रहा है.
  • बिहार में यह किट 8.23 रुपये में क्रय हो रही है.
  • झारखण्ड में 12.09 रुपये में क्रय किया जा रहा है.

आरएनए एक्सट्रेशन किट

  • केजीएमयू यह किट 65.03 रुपये में क्रय कर रहा है.
  • गुजरात में यह किट 13.95 रुपये में खरीदी जा रही है.
  • उड़ीसा में यह किट 14 रुपये में क्रय की गयी.
  • त्रिपुरा में 19.88 रुपये में क्रय की जा रही है.

आरटीपीसीआर किट

  • केजीएमयू यह किट 50.40 रुपये में खरीद रहा है.
  • गुजरात में यह किट 23 रुपये में क्रय की गयी.
  • झारखण्ड में 28 रुपये खरीदी गयी.
  • आसाम में यह किट 30.88 रुपये में क्रय की गयी.

15 मई तक ही बची है किट
केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना की जांच हो रही है. केजीएमयू प्रशासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक को पत्र भेजा है. जिसमें केजीएमयू के पास 15 मई तक ही किट होने की बात कही गई है. आरटी-पीसीआर व आरएनए किट के लिए 90-90 लाख रुपये का बजट मांगा है. इस बजट से दो माह की किट खरीदी जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 26,847 नए मामले, 298 मौतें

मैं जांच के लिए तैयारः कुलपति
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विपिन पुरी का कहना है कि केजीएमयू में कोरोना जांच में इस्तेमाल होने वाली किट जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदा जा रहा है. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी की उम्मीद नहीं है. यदि सरकार चाहे तो किसी भी एजेंसी से जांच करा सकती है. मैं इसके लिए तैयार हूं.

लखनऊ: कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही के आरोपों के बीच अब किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना की जांच किट की खरीद पर सवाल उठे हैं. किट की कीमतों में कमी आई है. इसके बावजूद केजीएमयू में पुरानी दर पर किट की खरीद-फरोख्त हो रही है. आरोप है कि वीटीएम किट जिसकी बाजार में कीमत मात्र 7.65 रुपये हैं, उसे केजीएमयू 35.40 रुपये में खरीद रहा है. आरटीपीसीआर जांच किट जो 23 रुपये में उपलब्ध है, उसे 50.40 रुपये में क्रय किया जा रहा है. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से हुई है.

केजीएमयू में कोरोना जांच किट की खरीद में गड़बड़ी के आरोप
केजीएमयू में कोरोना जांच किट की खरीद में गड़बड़ी के आरोप

मुख्यमंत्री से हुई शिकायत
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप है. केजीएमयू को किट की जांच (वैलीडेशन) का अधिकार मिला है. कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच के लिए कई तरह की वस्तुओं की जरूरत पड़ती है. नमूना लेने से लेकर उसे खास केमिकल में रखा जाता है. जिसे वीटीएम किट कहते हैं. जांच भी किट व रसायन से होती है. इस संबंध में फैजुल्लागंज निवासी ममता त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है. उन्होंने पूरे मामले की मुख्यमंत्री से जांच की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि सिर्फ केजीएमयू ही अकेला संस्थान है, जो अधिक दर पर किट व अन्य उपकरण क्रय कर रहा है. जबकि गुजरात व बिहार में यही उपकरण काफी कम दामों में खरीदे जा रहे हैं.

विभिन्न राज्यों द्वारा खरीदी गई वीटीएम किट की दरें

  • केजीएमयू वीटीएम किट 35.40 रुपये में खरीद रहा है.
  • मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन 7.65 रुपये क्रय कर रहा है.
  • बिहार में यह किट 8.23 रुपये में क्रय हो रही है.
  • झारखण्ड में 12.09 रुपये में क्रय किया जा रहा है.

आरएनए एक्सट्रेशन किट

  • केजीएमयू यह किट 65.03 रुपये में क्रय कर रहा है.
  • गुजरात में यह किट 13.95 रुपये में खरीदी जा रही है.
  • उड़ीसा में यह किट 14 रुपये में क्रय की गयी.
  • त्रिपुरा में 19.88 रुपये में क्रय की जा रही है.

आरटीपीसीआर किट

  • केजीएमयू यह किट 50.40 रुपये में खरीद रहा है.
  • गुजरात में यह किट 23 रुपये में क्रय की गयी.
  • झारखण्ड में 28 रुपये खरीदी गयी.
  • आसाम में यह किट 30.88 रुपये में क्रय की गयी.

15 मई तक ही बची है किट
केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना की जांच हो रही है. केजीएमयू प्रशासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक को पत्र भेजा है. जिसमें केजीएमयू के पास 15 मई तक ही किट होने की बात कही गई है. आरटी-पीसीआर व आरएनए किट के लिए 90-90 लाख रुपये का बजट मांगा है. इस बजट से दो माह की किट खरीदी जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 26,847 नए मामले, 298 मौतें

मैं जांच के लिए तैयारः कुलपति
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विपिन पुरी का कहना है कि केजीएमयू में कोरोना जांच में इस्तेमाल होने वाली किट जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदा जा रहा है. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी की उम्मीद नहीं है. यदि सरकार चाहे तो किसी भी एजेंसी से जांच करा सकती है. मैं इसके लिए तैयार हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.