ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, विरोध में सपा 15 को करेगी धरना-प्रदर्शन

पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि ब्लाॅक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा सरकार द्वारा धांधली की गई.

पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, विरोध में सपा 15 को करेगी धरना-प्रदर्शन
पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, विरोध में सपा 15 को करेगी धरना-प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:47 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 15 जुलाई को सपा धरना प्रदर्शन करेगी. पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि ब्लाॅक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा सरकार द्वारा धांधली की गई. इस लोकतंत्र की हत्या के विरोध में प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर सपा द्वारा प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा.

कहा कि ज्ञापन में बढ़ती मंहगाई, नौजवानों की बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक तथा भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे संगठित अपराध को अविलंब बंद करने की मांग की जाएगी.

यह भी पढ़ें : महिला सीट पर पार्षद बनने के बाद घर संभाल रहीं पत्नियां, क्षेत्र की कमान पतियों के हाथ

इसके अलावा किसानों को लाभकारी मूल्य देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने, किसान विरोधी कृषि कानूनों की तत्काल वापसी, डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस, बीज, कीटनाशक दवाओं की मंहगाई पर रोक तथा ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की भी मांग की जाएगी.

समाजवादी पार्टी के ज्ञापन में महिलाओं के साथ अपराधों पर रोक लगाने, कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें वापस लेने, बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली और हिंसा की जांच करने की मांग की जाएगी.

अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद करने, पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बंद करने की भी मांग की जाएगी. इसके अतिरिक्त स्थानीय समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्र पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य इस प्रदर्शन में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में शारीरिक दूरी और कोविड नियमों का पालन अवश्य करने की अपेक्षा की गई है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 15 जुलाई को सपा धरना प्रदर्शन करेगी. पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि ब्लाॅक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा सरकार द्वारा धांधली की गई. इस लोकतंत्र की हत्या के विरोध में प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर सपा द्वारा प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा.

कहा कि ज्ञापन में बढ़ती मंहगाई, नौजवानों की बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक तथा भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे संगठित अपराध को अविलंब बंद करने की मांग की जाएगी.

यह भी पढ़ें : महिला सीट पर पार्षद बनने के बाद घर संभाल रहीं पत्नियां, क्षेत्र की कमान पतियों के हाथ

इसके अलावा किसानों को लाभकारी मूल्य देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने, किसान विरोधी कृषि कानूनों की तत्काल वापसी, डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस, बीज, कीटनाशक दवाओं की मंहगाई पर रोक तथा ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की भी मांग की जाएगी.

समाजवादी पार्टी के ज्ञापन में महिलाओं के साथ अपराधों पर रोक लगाने, कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें वापस लेने, बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली और हिंसा की जांच करने की मांग की जाएगी.

अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद करने, पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बंद करने की भी मांग की जाएगी. इसके अतिरिक्त स्थानीय समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्र पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य इस प्रदर्शन में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में शारीरिक दूरी और कोविड नियमों का पालन अवश्य करने की अपेक्षा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.