लखनऊ/रेवाड़ी: बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. तेजबहादुर यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में जीत को अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी है. पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले वाराणसी पहुंचे तेजबहादुर यादव का नामांकन चुनाव कार्यालय ने खारिज कर दिया था. इसको आधार बनाते हुए तेज बहादुर यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से पीएम मोदी का निर्वाचन रद्द करने की अपील की है. हाईकोर्ट ने तेज बहादुर की याचिका को स्वीकार कर लिया है.
इस मामले में तेज बहादुर ने पीएम मोदी सहित मुख्य चुनाव आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी, चुनाव पर्यवेक्ष, पीएम मोदी, प्रत्याशी मुख्तार अंसारी और एक प्राइवेट न्यूज चैनल को भी पार्टी बनाने के लिए अपील की थी. जिसे हाईकोर्ट की संडे स्पेशल कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
याचिका में तेज बहादुर ने क्या कहा?
तेज बहादुर का कहना है कि मुझ पर दबाव डालकर चुनाव नहीं लड़ने दिया गया. याचिका में उन्होंने अपने नामांकन को नियम के खिलाफ खारिज किये जाने को आधार बनाया. इसके अलावा तेज बहादुर यादव ने दावा किया कि पीएम मोदी ने अपने नामांकन में अपनी फैमिली का डिटेल नहीं दिया. अगर दूसरे सांसदों को सारे डिटेल भरने जरूरी हैं तो यह नियम उनपर भी लागू होता है.