लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया गया. 10 जनवरी से 16 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकेगी, लेकिन परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगी.
वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को बुलाया जा सकता है स्कूल
लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 15 जनवरी के आसपास शुरू होनी है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इन परीक्षाओं को ऑफलाइन ही कराने का फैसला लिया गया है लेकिन, छात्रों की ओर से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. छात्रों की मांग है कि कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए इन परीक्षाओं को फिलहाल टाल देना चाहिए. सिर्फ विश्वविद्यालय या कॉलेज ही नहीं बल्कि स्कूलों को भी 16 जनवरी तक के लिए बंद किया जा चुका है. सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक दसवीं तक के स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को वैक्सीन के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है. उनकी पढ़ाई भी ऑनलाइन ही संचालित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी में 10वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद, 11-12वीं के छात्र सिर्फ टीकाकरण के लिए बुलाए जाएंगे...
ये है छात्रों की मांग
वर्तमान में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय तक की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं. मौजूदा हालातों को देखते हुए छात्र इन परीक्षाओं को कैंसिल कराए जाने की मांग कर रहे हैं. एकेटीयू के छात्रों की तरफ से परीक्षाओं को सिर्फ ऑनलाइन कराने की ही मांग की जा रही है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर मौन है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से ऑफलाइन परीक्षा कराई जा रही है. छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारी संख्या में छात्रों के एक जगह इकट्ठे होने से संक्रमण और भी फैल सकता है. ऐसे में लगातार मांग की जा रही है कि परीक्षाएं या तो ऑनलाइन मोड पर कराई जाएं या फिलहाल रोक दी जाएं.