लखनऊ: लॉकडाउन के बाद सरकारी आदेश के अनुरूप बाजारों को क्रमानुसार खोलने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. तहसील क्षेत्र मलिहाबाद में गुरुवार से लॉकडाउन के बाद प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार बाजार खुलेंगे. जिसके लिए बुधवार को पूरे कस्बे सहित दूकानों को सैनेटाइज किया गया.
तहसील क्षेत्र मलिहाबाद में मंगलवार को व्यापारियों के साथ दुकानों के खुलने को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच बैठक हुई थी. जिसमें उपजिलाधिकारी ने पूरे कस्बे की बंद पड़ी दुकानों को सैनिटाइज करवाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को जमानत के बाद लखनऊ पुलिस ले गई साथ
तहसील क्षेत्र मलिहाबाद के एसडीएम विकास कुमार सिंह के निर्देशन में अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण ने मलिहाबाद कस्बे में खुलने वाली दुकानों को सैनिटाइज किया. वहीं इसके बाद सरकारी कार्यालयों सहित अन्य सामाजिक स्थल, पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तहसील और ब्लॉक, सरकारी अस्पताल सहित अन्य स्थलों को सैनिटाइज किया गया.