लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान मंडल का सत्र सोमवार से शुरू होगा, जिसे लेकर रविवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना उपस्थित हुए. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पाण्डेय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना बसपा के नेता विधानमंडल दल उमाशंकर सिंह से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए सहयोग की मांग की.
विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा आज हुई कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन के एजेंडे पर चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता और संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखे और प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ सदन में प्राप्त सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने, विकास की योजनाओं को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाही के लिए प्रतिबद्ध है.
वहीं, दूसरी तरफ सोमवार से शुरू हो रहे सदन की कार्यवाही में पहले दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव उपस्थित नहीं रहेंगे. वह मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में मतदान करेंगे. उनका मतदान करहल क्षेत्र में होगा. समाजवादी पार्टी के नेता मनोज पाण्डेय ने कहा कि सदन चलाए जाने में समाजवादी पार्टी पूरा सहयोग करेगी जनहित से जुड़े मुद्दों को हम सदन में उठाने कार्यक्रम करेंगे. सदन के पहले दिन समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी. आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन में विस्तार से चर्चा हुई है. हम सकारात्मक मुद्दों पर सरकार को सदन चलाने में पूरा सहयोग करेंगे. इसके अलावा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार से सवाल भी पूछेंगे.
सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज पाण्डेय ने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर किसानों के मुद्दों तक सरकार को सदन में घेरेंगे. जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएंगे. सर्वदलीय बैठक में सपा नेताओं और आजम खान के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों की जांच कराने का अनुरोध किया गया है. सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष और विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में कुछ कहती है और बाद में सदन में कुछ अलग काम करती है. सदन के एजेंडे में जो चीजें होती उसके अनुरूप ही काम किया जाना चाहिए.
मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां पर अति पिछड़ी जातियों के लोग समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देना चाहते हैं. वहां स्थिति बहुत खराब है. लेकिन मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सहानुभूति भले मिल सकती हो. हालांकि स्थिति समाजवादी पार्टी की बहुत खराब है. बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे को सदन में उठाएंगे. कहा कि भले ही हम इकलौते विधायक हैं. लेकिन पार्टी पूरी संजीदगी से सदन में अपनी बात रखेगी. सदन का समय काफी कम रखा गया है. इसे बढ़ाने का अनुरोध किया है. सदन में बसपा ही केवल विपक्ष समझ में आती है.
यह भी पढ़ें- कौशांबी में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, एक घायल