लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी संगठन में फेरबदल करने में जुटी हुई है. पार्टी में पुराने लोगों की जगह नए लोगों को तवज्जो दी जा रही है. ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के चेयरमैन डॉ. शशि थरूर और डिप्टी चेयरमैन सलमान शोज की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश में दो अध्यक्षों की तैनाती की गई है. प्रदेश में वेस्ट और ईस्ट जोन के दो अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रोफेशनल्स कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चेयरमैन रहे डॉ. अनीस अंसारी को हटा दिया गया है और डॉ. विनोद चंद्रा की भी विदाई हो गई है.
इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी
ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के चैयरमैन डॉ. शशि थरूर ने तारिक सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश (ईस्ट) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उत्तर प्रदेश(वेस्ट) की कमान अतुल चतुर्वेदी को सौंपी गई है. कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में कुल छह अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे. फिलहाल, अभी प्रोफेशनल्स कांग्रेस के चेयरमैन पद से अनीस अंसारी हट गए हैं तो ये पद भी खाली हैं.
प्रोफेशनल को पार्टी के साथ जोड़ने का है काम
बता दें कि ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस प्रोफेशनल लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोडने का काम करती है. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में बेहतर काम न कर पाने के चलते ही अनीस अंसारी को हटाया गया है.
ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस
कांग्रेस ने असंगठति क्षेत्रों के कर्मचारियों और पेशेवरों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए दो नए संगठन बनाए थे.इनमें से एक अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस विभाग है. कांग्रेस का यह प्रयोग भारत में नया है.मजदूर तबके के लोगों के लिए तो लगभग सभी पार्टियों में संगठन हैं लेकिन पेशेवर क्षेत्र के लिए यह पहल नई है। इसके जरिए कांग्रेस कहीं न कहीं खुद को फिर से मुख्यधरा में लाने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने दलित बच्ची के मामले पर प्रधानमंत्री की 'चुप्पी' पर उठाए सवाल