लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की शनिवार को राजधानी के नदवातुल उलमा में बोर्ड की एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें बोर्ड के सभी मेंबर मौजूद रहेंगे. बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अयोध्या मसले के अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड और तीन तलाक बिल को कोर्ट में चैलेंज करने का बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एग्जीक्यूटिव बॉडी की मीटिंग जिले के दारुल उलूम नदवातुल उलमा में बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में बुलाई गई है, जिसमें वोट की तमाम मेंबर देश के कोने-कोने से शरीक होंगे और वोट से जुड़ी महिलाओं की भी भागीदारी इस मीटिंग में होगी.
कई अहम मामलों पर होगी बात
इसके अलावा मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि इस मीटिंग में मुसलमानों से जुड़े तमाम मसले-मसाइल पर बातचीत होगी, जिसमें खासतौर से बाबरी मस्जिद और यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ ट्रिपल तलाक जैसे अहम मुद्दों पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: तीन दिवसीय स्वर्ण वैदिक धर्म महासम्मेलन का शुभारंभ
अयोध्या मामले पर भी हो सकती है चर्चा
गौरतलब है कि राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई इन दिनों कोर्ट ने अपने आखिरी दौर में है. ऐसे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से बुलाई गई इस बैठक को अयोध्या मसले के एतबार से भी काफी अहम माना जा रहा है तो दूसरी तरफ मौजूदा सरकार के लाए हुए तीन तलाक बिल कॉपी सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.