लखनऊ: हिंदुस्तान अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. जिसकी ताजा मिसाल अदब की सरजमीन लखनऊ में देखने को मिली है. ऑल इंडिया फलाहे मनिहार मूवमेंट की ओर से आयोजित एक प्रोग्राम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ तहरी भोज किया.
यही है असली हिंदुस्तान जहां मिलती है गंगा जमुनी पहचान - राजधानी लखनऊ
गंगा जमुनी तहजीब की ताजा मिसाल राजधानी लखनऊ में देखने को मिली है. जहां, ऑल इंडिया फलाहे मनिहार मूवमेंट के अंतर्गत हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ तहरी भोज किया. इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में हिन्दू धर्म के लोगों ने शिरकत की और दोनों समुदायों ने एक साथ मिलकर भोज किया.
![यही है असली हिंदुस्तान जहां मिलती है गंगा जमुनी पहचान गंगा जमुनी तहजीब की पहचान, यही है असली हिंदुस्तान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10324856-790-10324856-1611227439287.jpg?imwidth=3840)
गंगा जमुनी तहजीब की पहचान, यही है असली हिंदुस्तान
लखनऊ: हिंदुस्तान अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. जिसकी ताजा मिसाल अदब की सरजमीन लखनऊ में देखने को मिली है. ऑल इंडिया फलाहे मनिहार मूवमेंट की ओर से आयोजित एक प्रोग्राम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ तहरी भोज किया.
गंगा जमुनी तहजीब की पहचान, यही है असली हिंदुस्तान
गंगा जमुनी तहजीब की पहचान, यही है असली हिंदुस्तान