लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही 'प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन' की शुरुआत की थी. इसके तहत आधार कार्ड की तर्ज पर हर व्यक्ति का हेल्थ आईडी नंबर जारी किया जाएगा. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ने पहल शुरू कर दी है. प्रदेश में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के ढांचे का डिजिटलाइजेशन शुरू कर दिया गया है. ऐसे में केंद्र सरकार के 'मेरा अस्पताल' एप पर सभी सरकारी अस्पतालों के नाम दर्ज किए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन लांच किया था. इसके तहत देश के सभी लोगों को एक यूनीक आईडी कार्ड दिया जाएगा जिसमें उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी होगी. ऐसे में मरीज देश के किसी भी शहर या अस्पताल में इलाज के लिए जाएंगे तो उन्हें कोई जांच रिपोर्ट या पर्चा नहीं ले जाना होगा.
उसकी सारी जानकारी हेल्थ आईडी से ऑनलाइन देखी जा सकेगी. डॉक्टर सिर्फ आपकी आईडी से ही इलाज का पूरा ब्यौरा देख सकेंगे. यानी कि आपको पहले कौन सी बीमारी रही है और आपका कहां और क्या इलाज हुआ है. यह सब ऑनलाइन मौजूद होगा.
यह कवायद पूरी करने के लिए यूपी सरकार ने हेल्थ सिस्टम का डिजिटलाइजेशन शुरू कर दिया है. सबसे पहले सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों को केंद्र सरकार के एप 'मेरा अस्पताल' पर कनेक्ट किया जा रहा है. इस एप पर मरीज खुद को दिखाने के लिए अपने नजदीक के अस्पताल को सर्च कर सकेगा. साथ ही गूगल मैप की भी सेटिंग एप पर मौजूद है. ऐसे में एप पर ही अस्पताल की लोकेशन और रूट भी ट्रेस हो जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त, 2020 को लाल किले से इस योजना की घोषणा की थी. अभी यह योजना अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, दादर नागर हवेली, दमनदीव, लद्दाख और लक्षद्वीप में चल रही है. अब पूरे देश में शुरू की जा रही है. इस मिशन का मसकद यह है कि हर शख्स की हेल्थ आईडी मौजूद हो. साथ ही हेल्थकेयर सर्विस देने वाले संस्थानों तक उसकी पहुंच को आसान बनाना है.
यूपी में 175 के करीब जिला व संयुक्त अस्पताल हैं. इसके अलावा 3604 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) हैं. प्रत्येक पीएचसी पर अभी चार बेड हैं. इसी तरह प्रदेश में 856 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैं. प्रत्येक सीएचसी में 30 बेड हैं. इसके अलावा जिला व संयुक्त अस्पताल 80 से 750 बेड तक हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में अभी कोविड के लिए 56 हजार बेड की क्षमता है. इसे बढ़ाकर 70 हजार से पार करना है.
यूपी में डिजिटल हेल्थ मिशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मेरा अस्पताल एप पर अस्पताल से लेकर सीएचसी तक को अपलोड कर दिया गया है. अन्य कार्य भी विभिन्न चरणों में पूरे होंगे.