लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में 17 जनवरी को होने वाले सभी सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इस दिन गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण पढ़ने वाले अवकाश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दिन की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. विश्वविद्यालय ने इन सभी परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है सभी छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर लें.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सेमेस्टर परीक्षा 2023 के तहत 17 जनवरी को होने वाले स्नातक और परास्थानक स्तर के 52 पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं स्थगित की गई है. साथी इन सभी परीक्षाओं की नई तिथि भी घोषित कर दी गई है. सभी छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने विषय के संशोधित कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख लें. विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर पर शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, बिजनेस इकोनॉमिक्स, रिन्यूएबल एनर्जी, इकोनॉमिक्स, हिंदी, कृषि, अंग्रेजी और बीयूएमएस के फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के पेपर स्थगित किए हैं.
वही परास्नातक तक स्तर पर एमबीए आईएमएस, कंप्यूटर साइंस, हिंदी, समाजशास्त्र, फ्रेंच, समाजकार्य, कम्युनिटी मेडिसिन, सीसीजेए, पापुलेशन स्टडीज, उर्दू, वेस्टर्न हिस्ट्री, संस्कृत, भूगोल, अंग्रेजी, एआईएच, राजनीति विज्ञान, रक्षा अध्ययन, योग जैसे विषयों की परीक्षा स्थगित की है. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन एलएलबी इंटीग्रेटेड सातवें सेमेस्टर और बीएससी ऑनर्स कृषि एनईपी के पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम भी बदल दिया है. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन में इससे पहले 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के कारण अपने परीक्षाएं स्थगित की थी.
लखनऊ विश्वविद्यालय की 17 जनवरी की सभी परीक्षाएं स्थगित, इस वजह से रहेगा अवकाश
लखनऊ विश्वविद्यालय की 17 जनवरी की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. चलिए जानते हैं इसकी वजह.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 14, 2024, 1:05 PM IST
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में 17 जनवरी को होने वाले सभी सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इस दिन गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण पढ़ने वाले अवकाश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दिन की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. विश्वविद्यालय ने इन सभी परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है सभी छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर लें.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सेमेस्टर परीक्षा 2023 के तहत 17 जनवरी को होने वाले स्नातक और परास्थानक स्तर के 52 पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं स्थगित की गई है. साथी इन सभी परीक्षाओं की नई तिथि भी घोषित कर दी गई है. सभी छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने विषय के संशोधित कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख लें. विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर पर शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, बिजनेस इकोनॉमिक्स, रिन्यूएबल एनर्जी, इकोनॉमिक्स, हिंदी, कृषि, अंग्रेजी और बीयूएमएस के फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के पेपर स्थगित किए हैं.
वही परास्नातक तक स्तर पर एमबीए आईएमएस, कंप्यूटर साइंस, हिंदी, समाजशास्त्र, फ्रेंच, समाजकार्य, कम्युनिटी मेडिसिन, सीसीजेए, पापुलेशन स्टडीज, उर्दू, वेस्टर्न हिस्ट्री, संस्कृत, भूगोल, अंग्रेजी, एआईएच, राजनीति विज्ञान, रक्षा अध्ययन, योग जैसे विषयों की परीक्षा स्थगित की है. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन एलएलबी इंटीग्रेटेड सातवें सेमेस्टर और बीएससी ऑनर्स कृषि एनईपी के पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम भी बदल दिया है. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन में इससे पहले 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के कारण अपने परीक्षाएं स्थगित की थी.