ETV Bharat / state

लखनऊ वालों के लिए चेतावनी, बहुत जरूरी हो तभी निकलें घर से बाहर - Lucknow Control Room

लखनऊ में 17 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका है. राजधानी में गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश को लेकर प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए है.

Etv Bharat
लखनऊ में बारिश
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 11:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी में हो रही भारी बारिश को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ के लोगों से जिलाधिकारी सूर्य कुमार गंगवार ने अपील की है कि वह जर्जर भवनों के नजदीक ना जाएं. बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें, जाम और बारिश से भी बचें

15 सितम्बर रात से हो रही लगातार भारी वर्षा को देखते हुए प्रशासन ने लखनऊवासियों के लिए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए हैं.

  • 17 सितम्बर तक भारी वर्षा की संभावना. पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें. अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें.
  • भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
  • खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें.
  • किसी भी सिविक समस्या या जल भराव, पेड़ गिरने पर निम्न नंबरों पर संपर्क करें
  • विद्युत ब्रेकडाउन के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1912
  • पीने के पानी को उबाल कर पीयें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन की गोलियां प्राप्त कर लें. किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कंट्रोल रूम 05222622080 पर सम्पर्क करें.
  • अन्य किसी समस्या हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर 0522.4523000 पर समस्या दर्ज कराएं

नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर
9151055671
9151055672
9151055673
Toll free 1533

ये भी पढ़ेंः राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 160.3 मिमी बारिश हुई, घुटने भर पानी में दिखीं कमिश्नर रोशन जैकब

लखनऊ: राजधानी में हो रही भारी बारिश को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ के लोगों से जिलाधिकारी सूर्य कुमार गंगवार ने अपील की है कि वह जर्जर भवनों के नजदीक ना जाएं. बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें, जाम और बारिश से भी बचें

15 सितम्बर रात से हो रही लगातार भारी वर्षा को देखते हुए प्रशासन ने लखनऊवासियों के लिए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए हैं.

  • 17 सितम्बर तक भारी वर्षा की संभावना. पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें. अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें.
  • भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
  • खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें.
  • किसी भी सिविक समस्या या जल भराव, पेड़ गिरने पर निम्न नंबरों पर संपर्क करें
  • विद्युत ब्रेकडाउन के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1912
  • पीने के पानी को उबाल कर पीयें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन की गोलियां प्राप्त कर लें. किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कंट्रोल रूम 05222622080 पर सम्पर्क करें.
  • अन्य किसी समस्या हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर 0522.4523000 पर समस्या दर्ज कराएं

नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर
9151055671
9151055672
9151055673
Toll free 1533

ये भी पढ़ेंः राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 160.3 मिमी बारिश हुई, घुटने भर पानी में दिखीं कमिश्नर रोशन जैकब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.