ETV Bharat / state

लखनऊ: 25 सितंबर को जारी होंगे एकेटीयू अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के परिणाम - final year exam result

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का परिणाम 25 सितंबर को जारी किया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से सूचना जारी कर दी गई है.

एकेटीयू
एकेटीयू
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:34 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से संचालित कराई जाने वाली सत्र 2019 के सेमेस्टर परीक्षा के अंतिम वर्ष के रेगुलर छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं. इस परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम 25 सितंबर 2020 को घोषित करना तय किया गया है. विश्वविद्यालय के अपर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनुराग त्रिपाठी ने निर्देशित किया है कि सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधित सूचना जारी कर दी जाए, ताकि छात्रों को समस्या का सामना न करना पड़े.

वहीं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में छात्रों की मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से एक संदेश जारी किया गया है. भेजे गए संदेश में उन्हें एक छात्र संगठन से जुड़ने को कहा गया है. सोशल मीडिया पर मंगलवार देर रात से इस मैसेज की खूब चर्चा हो रही है. इस संदेश को काफी छात्रों ने शेयर भी किया. वहीं विश्वविद्यालय के नाम पर इस तरह के संदेश आने पर कई सवाल खड़े हो गए. उधर विश्वविद्यालय ने इस तरह के किसी भी प्रकार के संदेश को भेजे जाने की बात से इनकार कर दिया है.

विश्वविद्यालय ने इस संदेश को लेकर कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से ऐसा कोई भी संदेश छात्रों को नहीं भेजा गया है. मंगलवार रात को यह संदेश बीई-डीआर एकेटीयू से भेजा गया था. एसएमएस के माध्यम से भेजे गए संदेश में एक छात्र संगठन से जुड़ने के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया था. साथ ही संपर्क करने के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था.

इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि वह इस पूरे मामले की जांच करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके सिस्टम से ऐसा कोई भी मैसेज छात्रों को नहीं भेजा गया है. हो सकता है कोई विश्वविद्यालय के नाम पर छात्रों को संदेश भेज रहा हो. जल्द ही इस पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में 30 सितंबर को 28 साल बाद आएगा फैसला

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से संचालित कराई जाने वाली सत्र 2019 के सेमेस्टर परीक्षा के अंतिम वर्ष के रेगुलर छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं. इस परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम 25 सितंबर 2020 को घोषित करना तय किया गया है. विश्वविद्यालय के अपर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनुराग त्रिपाठी ने निर्देशित किया है कि सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधित सूचना जारी कर दी जाए, ताकि छात्रों को समस्या का सामना न करना पड़े.

वहीं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में छात्रों की मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से एक संदेश जारी किया गया है. भेजे गए संदेश में उन्हें एक छात्र संगठन से जुड़ने को कहा गया है. सोशल मीडिया पर मंगलवार देर रात से इस मैसेज की खूब चर्चा हो रही है. इस संदेश को काफी छात्रों ने शेयर भी किया. वहीं विश्वविद्यालय के नाम पर इस तरह के संदेश आने पर कई सवाल खड़े हो गए. उधर विश्वविद्यालय ने इस तरह के किसी भी प्रकार के संदेश को भेजे जाने की बात से इनकार कर दिया है.

विश्वविद्यालय ने इस संदेश को लेकर कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से ऐसा कोई भी संदेश छात्रों को नहीं भेजा गया है. मंगलवार रात को यह संदेश बीई-डीआर एकेटीयू से भेजा गया था. एसएमएस के माध्यम से भेजे गए संदेश में एक छात्र संगठन से जुड़ने के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया था. साथ ही संपर्क करने के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था.

इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि वह इस पूरे मामले की जांच करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके सिस्टम से ऐसा कोई भी मैसेज छात्रों को नहीं भेजा गया है. हो सकता है कोई विश्वविद्यालय के नाम पर छात्रों को संदेश भेज रहा हो. जल्द ही इस पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में 30 सितंबर को 28 साल बाद आएगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.