ETV Bharat / state

AKTU : कैसे चलानी हैं कक्षाएं, खुद तय करेंगे कॉलेजों के प्रिंसिपल और निदेशक - एकेटीयू लखनऊ

एकेटीयू की ओर से शनिवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कक्षाओं के संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. कक्षाओं का संचालन कैसे किया जाएगा, इस पर विश्वविद्यालय की ओर से तीन मॉडल सुझाए गए हैं. अंतिम फैसला संबंधित कॉलेज के विवेक पर छोड़ दिया गया है.

Aktu Lucknow
एकेटीयू लखनऊ.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 11:00 PM IST

लखनऊ: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू ) ने अपने सभी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत अन्य कॉलेजों के प्रिंसिपल और निदेशकों को छूट दे दी है. अब वे अपने स्तर पर तय करेंगे कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में कक्षाओं का संचालन किस तरह से किया जाए. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार को यह निर्देश जारी किए गए हैं.

कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि कॉलेजों के प्रिंसिपल और निदेशक अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए कक्षाओं के संचालन के संबंध में फैसला लेंगे.

यह तीन मॉडल सुझाए गए
विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना में सभी कॉलेजों को तीन मॉडल सुझाए गए हैं. इसमें कक्षाओं का संचालन ऑफलाइन मोड पर किए जाने, ऑनलाइन मोड पर किए जाने या फिर हाइब्रिड मॉडल पर करने का विकल्प दिया गया है. यह कॉलेजों के विवेक पर छोड़ा गया है कि वह अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थितियों का आकलन कर फैसला ले सकते हैं. इसके अलावा हॉस्टल में एक छात्र को एक कमरा आवंटित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ें: LU से कॉलेजों ने बनाई दूरी, केंद्रीकृत प्रवेश से जुड़ने से किया इनकार

एलयू ने बंद कर दी कक्षाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से फैलते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया गया है. यहां आगामी 10 अप्रैल तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. इतना ही नहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आगामी 6 अप्रैल से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.

लखनऊ: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू ) ने अपने सभी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत अन्य कॉलेजों के प्रिंसिपल और निदेशकों को छूट दे दी है. अब वे अपने स्तर पर तय करेंगे कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में कक्षाओं का संचालन किस तरह से किया जाए. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार को यह निर्देश जारी किए गए हैं.

कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि कॉलेजों के प्रिंसिपल और निदेशक अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए कक्षाओं के संचालन के संबंध में फैसला लेंगे.

यह तीन मॉडल सुझाए गए
विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना में सभी कॉलेजों को तीन मॉडल सुझाए गए हैं. इसमें कक्षाओं का संचालन ऑफलाइन मोड पर किए जाने, ऑनलाइन मोड पर किए जाने या फिर हाइब्रिड मॉडल पर करने का विकल्प दिया गया है. यह कॉलेजों के विवेक पर छोड़ा गया है कि वह अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थितियों का आकलन कर फैसला ले सकते हैं. इसके अलावा हॉस्टल में एक छात्र को एक कमरा आवंटित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ें: LU से कॉलेजों ने बनाई दूरी, केंद्रीकृत प्रवेश से जुड़ने से किया इनकार

एलयू ने बंद कर दी कक्षाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से फैलते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया गया है. यहां आगामी 10 अप्रैल तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. इतना ही नहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आगामी 6 अप्रैल से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.