ETV Bharat / state

AKTU का फरमान, अगले 3 महीने रक्तदान कराएं सभी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थान - AKTU issued decree

लखनऊ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने शनिवार को यूपी के सभी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों को एक फरमान जारी किया है. कॉलेजों को जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में यह रक्तदान कराना होगा.

AKTU का फरमान
AKTU का फरमान
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:00 PM IST

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने शनिवार को यूपी के सभी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों को एक फरमान जारी किया है. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज प्रशासन को अपने स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान कराने के आदेश दिए हैं. कॉलेजों को जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में यह रक्तदान कराना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों को रक्तदान के लिए निर्धारित तिथि और स्थान के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. यह सूचना 5 जनवरी तक विश्वविद्यालय को भेजनी होगी.

इस सूचना के साथ ही विश्व विद्यालय की तरफ से 200 से ज्यादा कॉलेजों की सूची भी जारी की गई है. बीते दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) की तरफ से उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे. इसके अनुपालन में एकेटीयू की तरफ से अपने सभी कॉलेजों को बार-बार रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः AKTU : ऑफलाइन परीक्षा का विरोध छात्रों को पड़ा भारी, छूटा पेपर और हवालात में बिताए 5 घंटे

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की सूचनाएं 4 जनवरी तक विश्वविद्यालय को उपलब्ध करानी होगी. यह सूचनाएं संबंधित कॉलेज के माध्यम से विश्वविद्यालय को भेजी जाएंगी. विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंद कुमार (University Registrar Nand Kumar) की ओर से शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. कॉलेजों को कहा गया है कि यूपीसीईटी -2021 की काउंसलिंग के माध्यम से दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक प्रवेशित छात्रों की अगर कोई प्रक्रिया/औपचारिकताएं रह गई हैं तो उसे दिनांक 04 जनवरी 2022 तक पूर्ण करा लिया जाय.

काशी के पुरातन गौरव की पुर्नस्थापना एवं सम्पूर्ण राष्ट्र में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के केन्द्र के रूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple), वाराणसी के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया.


इसी के क्रम में देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत, 03 से 04 जनवरी 2022 को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, प्राविधिक शिक्षा विभाग (technical education department), उत्तर प्रदेश शासन तथा एकेटीयू लखनऊ के वास्तुकला संकाय ने संयुक्त रुप से देश-विदेश के प्रख्यात वास्तुविदों / शिल्पकारों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. संस्थान के जो शिक्षक उक्त कार्यक्रम में सहभागिता करना चाहते हैं वे निर्धारित तिथि को पहुंचकर अपना योगदान देना सुनिश्चित करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने शनिवार को यूपी के सभी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों को एक फरमान जारी किया है. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज प्रशासन को अपने स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान कराने के आदेश दिए हैं. कॉलेजों को जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में यह रक्तदान कराना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों को रक्तदान के लिए निर्धारित तिथि और स्थान के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. यह सूचना 5 जनवरी तक विश्वविद्यालय को भेजनी होगी.

इस सूचना के साथ ही विश्व विद्यालय की तरफ से 200 से ज्यादा कॉलेजों की सूची भी जारी की गई है. बीते दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) की तरफ से उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे. इसके अनुपालन में एकेटीयू की तरफ से अपने सभी कॉलेजों को बार-बार रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः AKTU : ऑफलाइन परीक्षा का विरोध छात्रों को पड़ा भारी, छूटा पेपर और हवालात में बिताए 5 घंटे

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की सूचनाएं 4 जनवरी तक विश्वविद्यालय को उपलब्ध करानी होगी. यह सूचनाएं संबंधित कॉलेज के माध्यम से विश्वविद्यालय को भेजी जाएंगी. विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंद कुमार (University Registrar Nand Kumar) की ओर से शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. कॉलेजों को कहा गया है कि यूपीसीईटी -2021 की काउंसलिंग के माध्यम से दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक प्रवेशित छात्रों की अगर कोई प्रक्रिया/औपचारिकताएं रह गई हैं तो उसे दिनांक 04 जनवरी 2022 तक पूर्ण करा लिया जाय.

काशी के पुरातन गौरव की पुर्नस्थापना एवं सम्पूर्ण राष्ट्र में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के केन्द्र के रूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple), वाराणसी के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया.


इसी के क्रम में देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत, 03 से 04 जनवरी 2022 को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, प्राविधिक शिक्षा विभाग (technical education department), उत्तर प्रदेश शासन तथा एकेटीयू लखनऊ के वास्तुकला संकाय ने संयुक्त रुप से देश-विदेश के प्रख्यात वास्तुविदों / शिल्पकारों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. संस्थान के जो शिक्षक उक्त कार्यक्रम में सहभागिता करना चाहते हैं वे निर्धारित तिथि को पहुंचकर अपना योगदान देना सुनिश्चित करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.