लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के नए सत्र 2021-22 की सम सेमेस्टर स्नातक और परास्नातक के रेगुलर व कैरी ओवर की परीक्षा 25 मई से 15 जून तक होगी. परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 117 केंद्रों निर्धारित किए गए हैं. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में करीब एक लाख 15 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे. वहीं, परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी.
परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए हर केंद्र पर 22 ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है ताकि परीक्षा सुचारू रूप से पूरी हो सके. वहीं, कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि 22 मार्च से 12 अप्रैल के बीच हुई विषम परीक्षा सेकंड फेस की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया है. कॉपियों का मूल्यांकन पूरे प्रदेश में बने 80 केंद्रों पर डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप