ETV Bharat / state

एकेटीयू का दीक्षांत समारोह की तारीख बदली, अब 26 नवंबर को होगा

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह (AKTU convocation on 26 November) की तारीख में बदलाव किया गया है. राजभवन की तरफ से पहले 25 नवंबर की तारीख विश्वविद्यालय को दी गई थी, लेकिन अब इसे बदलकर 26 नवंबर कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 1:17 PM IST

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह (AKTU convocation on 26 November) की तारीख में बदलाव किया गया है. राजभवन की तरफ से पहले 25 नवंबर की तारीख विश्वविद्यालय को दी गई थी, लेकिन अब इसे बदलकर 26 नवंबर कर दिया गया है.

राजभवन ने विश्वविद्यालय को भेजे गए पत्र में कहा है कि समारोह की तैयारियां इसी तारीख को ध्यान में रखकर की जाएं. विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि दीक्षांत समारोह में शामिल हो रहे मुख्य अतिथि की तारीख मिलने में हो रही परेशानियों के कारण इसमें संशोधन किया गया है. विश्वविद्यालय ने जिनको मुख्य अतिथि के लिए निमंत्रण भेजा था, उन्होंने समारोह में शामिल होने के लिए 25 नवंबर को समय ना होने की जानकारी दी थी. मुख्य अतिथि ने 26 नवंबर को उपलब्ध रहने की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना राजभवन को भेजी थी. राजभवन ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तिथि एक दिन आगे बढ़ा दी है.

वहीं एकेटीयू के 20वें दीक्षांत समारोह में 16 ग्रुप के मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक ग्रुप के टॉप 10 मेधावियों की सूची जारी की है. प्रत्येक ग्रुप के सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले तीन मेधावियों को पदक से नवाजा जाएगा. एकेटीयू परिसर में होने वाले समारोह में 14 मेधावियों के साथ लगभग 1200 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी.


पदक के लिए अन्तिम वर्ष में सर्वश्रेष्ठ इयर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (वाईजीपीए) वाले अभ्यर्थियों को सूची में स्थान दिया है. प्रथम तीन स्थान पर वाईजीपीए अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को पदक मिलेंगे. साथ ही टाॅप 10 मेधावियों की सूची भी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें : परिवहन निगम मुख्यालय से गायब हुई आरोपी अधिकारी की फाइल, एमडी नाराज

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह (AKTU convocation on 26 November) की तारीख में बदलाव किया गया है. राजभवन की तरफ से पहले 25 नवंबर की तारीख विश्वविद्यालय को दी गई थी, लेकिन अब इसे बदलकर 26 नवंबर कर दिया गया है.

राजभवन ने विश्वविद्यालय को भेजे गए पत्र में कहा है कि समारोह की तैयारियां इसी तारीख को ध्यान में रखकर की जाएं. विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि दीक्षांत समारोह में शामिल हो रहे मुख्य अतिथि की तारीख मिलने में हो रही परेशानियों के कारण इसमें संशोधन किया गया है. विश्वविद्यालय ने जिनको मुख्य अतिथि के लिए निमंत्रण भेजा था, उन्होंने समारोह में शामिल होने के लिए 25 नवंबर को समय ना होने की जानकारी दी थी. मुख्य अतिथि ने 26 नवंबर को उपलब्ध रहने की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना राजभवन को भेजी थी. राजभवन ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तिथि एक दिन आगे बढ़ा दी है.

वहीं एकेटीयू के 20वें दीक्षांत समारोह में 16 ग्रुप के मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक ग्रुप के टॉप 10 मेधावियों की सूची जारी की है. प्रत्येक ग्रुप के सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले तीन मेधावियों को पदक से नवाजा जाएगा. एकेटीयू परिसर में होने वाले समारोह में 14 मेधावियों के साथ लगभग 1200 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी.


पदक के लिए अन्तिम वर्ष में सर्वश्रेष्ठ इयर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (वाईजीपीए) वाले अभ्यर्थियों को सूची में स्थान दिया है. प्रथम तीन स्थान पर वाईजीपीए अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को पदक मिलेंगे. साथ ही टाॅप 10 मेधावियों की सूची भी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें : परिवहन निगम मुख्यालय से गायब हुई आरोपी अधिकारी की फाइल, एमडी नाराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.