लखनऊ: डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष के सम सेमेस्टर और कैरी ओवर परीक्षा में जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणवश परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, उन छात्रों की दोबारा परीक्षा कराए जाने को लेकर एकेटीयू ने परीक्षा तिथि में बदलाव किया है. दोबारा होने वाली परीक्षा अब 7 जनवरी के बदले 18 जनवरी से शुरू होगी.
कोरोना के चलते नहीं हो पाईं थी परीक्षा
एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 महामारी अथवा अन्य कारणों से जो भी अभ्यर्थी अंतिम वर्ष के सम सेमेस्टर/कैरी ओवर परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर पाए थे. उनकी दोबारा परीक्षा कराए जाने को लेकर विश्वविद्यालय ने 23 दिसम्बर को सूचना जारी की थी. जिसमें बताया गया था कि अभ्यर्थियों की परीक्षा सात जनवरी से कराई जाएंगी. वहीं सोमवार को विश्वविद्यालय ने दोबारा से परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है. अब परीक्षाएं 18 जनवरी से होंगी.
वेबसाइट पर अपलोड की लिस्ट
मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने यह भी बताया कि जो भी अभ्यर्थी 18 जनवरी से शुरू होने वाले अंतिम वर्ष के सम सेमेस्टर/कैरी ओवर परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले हैं. उनके परीक्षा कार्यक्रम की लिस्ट एकेटीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिए अपना परीक्षा का कार्यक्रम देख सकते हैं.