लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने पूर्व सैनिकों के लिए 'वीर सम्मान यात्रा' बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती
- आज देश संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती मना रहा है.
- बाबा साहेब की वर्षगांठ पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यलय में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
- कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने बाबा साहेब के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
- इस दौरान अखिलेश यादव के साथ सपा के दिग्गज नेता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे.
- बाबा साहेब को याद करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया है, वह सभी के हित के लिए है.
- अखिलेश यादव ने पूर्व सैनिकों के लिए 'वीर सम्मान यात्रा' बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- बस रवाना करने से पहले सपा कार्यालय में वीर सम्मान यात्रा बस की पूजा-अर्चना की गई.
सैनिकों के सम्मान में क्या बोले अखिलेश
भारत की सीमाएं किसी सरकार की वजह से सुरक्षित नहीं हैं. भारत की सीमाएं हमारे वीर जवानों की वजह से सुरक्षित हैं, क्योंकि सरकार आती-जाती रहती हैं, लेकिन जवान बॉर्डर पर भारत की सीमाओं की सुरक्षा में लगा रहता है. मैं एक मिलिट्री स्कूल से पड़ा हुआ छात्र हूं. मेरे कई साथी आज सेना में सेवाएं दे रहे हैं. मैं सैनिकों के सम्मान के लिए और उनके मन की बात जनता तक पहुंचाने के लिए 'वीर सम्मान यात्रा' बस का शुभारंभ कर रहा हूं. मैं और समाजवादी पार्टी सैनिकों के साथ है.
-अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री