ETV Bharat / state

पिछले साल गए थे घर, इस बार ट्वीट कर अखिलेश ने माया को दी जन्मदिन की बधाई - अखिलेश यादव ने दी मायावती को जन्मदिन की बधाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मायावती को जन्मदिन की बधाई दी. इस बार सपा मुखिया अखिलेश बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर नहीं गए.

etv bharat
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मायावती को दी जन्मदिन की बधाई.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 3:22 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. अखिलेश ने ट्वीट कर मायावती को बधाई दी. अखिलेश यादव ने 11 बजकर 57 मिनट पर ट्वीट किया, जिसमें लिखा था 'बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई'.

खास बातें

  • सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मायावती को जन्मदिन की बधाई दी.
  • इस बार सपा मुखिया मायावती को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर नहीं गए.
  • अखिलेश यादव ने 11 बजकर 57 मिनट पर ट्वीट किया था.
  • पिछली बार बधाई देने पहुंचे अखिलेश यादव और मायावती की फोटो भी शेयर की गई.
    अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मायावती को दी जन्मदिन की बधाई.

साल 2019 में जब लोकसभा चुनाव होने थे, उस समय समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन होना था. सपा और बसपा के गठबंधन के बीच ही 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन था. ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके आवास पर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा हो. मायावती ने अखिलेश की बधाई तो स्वीकार किया था और दोनों पार्टियों का गठबंधन भी हुआ.

बुआ को बबुआ ने दी बधाई

इस बार मायावती ने अपना जन्मदिन मनाया तो अखिलेश यादव बधाई देने उनके आवास पर नहीं पहुंचे, लेकिन मायावती को बधाई देना भी नहीं भूले. उन्होंने ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई दी. ट्विटर पर अखिलेश यादव द्वारा मायावती को बधाई दिए जाने के संदेश पर तमाम समाजवादियों ने उनका बड़प्पन बताया. अखिलेश यादव और मायावती की साथ में फोटो भी शेयर की गई.

अखिलेश यादव के ट्वीट पर दिया धन्यवाद

सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर उमेश यदुवंशी ने अखिलेश और मायावती को गुलदस्ता भेंट करने वाली फोटो ट्वीट की. सत्येंद्र शर्मा ने मायावती को साल ओढ़ाते हुए अखिलेश यादव की पिछले साल की फोटो ट्वीट की. राशिद खान ने मायावती को बधाई देने वाले ट्वीट पर उनकी पत्नी डिंपल यादव को जन्मदिन की बधाई दे डाली.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. अखिलेश ने ट्वीट कर मायावती को बधाई दी. अखिलेश यादव ने 11 बजकर 57 मिनट पर ट्वीट किया, जिसमें लिखा था 'बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई'.

खास बातें

  • सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मायावती को जन्मदिन की बधाई दी.
  • इस बार सपा मुखिया मायावती को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर नहीं गए.
  • अखिलेश यादव ने 11 बजकर 57 मिनट पर ट्वीट किया था.
  • पिछली बार बधाई देने पहुंचे अखिलेश यादव और मायावती की फोटो भी शेयर की गई.
    अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मायावती को दी जन्मदिन की बधाई.

साल 2019 में जब लोकसभा चुनाव होने थे, उस समय समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन होना था. सपा और बसपा के गठबंधन के बीच ही 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन था. ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके आवास पर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा हो. मायावती ने अखिलेश की बधाई तो स्वीकार किया था और दोनों पार्टियों का गठबंधन भी हुआ.

बुआ को बबुआ ने दी बधाई

इस बार मायावती ने अपना जन्मदिन मनाया तो अखिलेश यादव बधाई देने उनके आवास पर नहीं पहुंचे, लेकिन मायावती को बधाई देना भी नहीं भूले. उन्होंने ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई दी. ट्विटर पर अखिलेश यादव द्वारा मायावती को बधाई दिए जाने के संदेश पर तमाम समाजवादियों ने उनका बड़प्पन बताया. अखिलेश यादव और मायावती की साथ में फोटो भी शेयर की गई.

अखिलेश यादव के ट्वीट पर दिया धन्यवाद

सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर उमेश यदुवंशी ने अखिलेश और मायावती को गुलदस्ता भेंट करने वाली फोटो ट्वीट की. सत्येंद्र शर्मा ने मायावती को साल ओढ़ाते हुए अखिलेश यादव की पिछले साल की फोटो ट्वीट की. राशिद खान ने मायावती को बधाई देने वाले ट्वीट पर उनकी पत्नी डिंपल यादव को जन्मदिन की बधाई दे डाली.

Intro:अखिलेश ने दी माया को जन्मदिन की बधाई तो पिछले साल की फोटो शेयर करने लगे सपाई

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। इस बार सपा मुखिया अखिलेश बसपा मुखिया माया को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास तो नहीं गए, लेकिन ट्वीट करके बधाई देना भी नहीं भूले। अखिलेश ने 11 बजकर 57 मिनट पर ट्वीट किया 'बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई'।


Body:बता दें कि साल 2019 में जब लोकसभा चुनाव होने थे उस समय समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन होना था। सपा और बसपा के गठबंधन के बीच ही 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन था। ऐसा पहली बार हुआ था जब सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके आवास पर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा हो। माया ने अखिलेश की बधाई तो स्वीकार की ही थी, दोनों पार्टियों का गठबंधन भी हुआ। लोकसभा चुनाव भी दोनों पार्टियों ने मिलकर ही लड़ा, लेकिन जैसे ही लोकसभा के चुनाव परिणाम आए और मायावती अखिलेश से अलग हो गईं। इस बार फिर 15 जनवरी 2020 को मायावती ने अपना जन्मदिन मनाया तो अखिलेश यादव बधाई देने आवास पर तो नहीं पहुंचे, लेकिन मायावती को बधाई देना भी नहीं भूले। उन्होंने ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई दी। ट्विटर पर अखिलेश यादव द्वारा मायावती को बधाई दिए जाने के संदेश पर तमाम समाजवादियों ने उनका बड़प्पन बताया तो कई ट्विट्स ऐसे भी किए गए जिनमें पिछले साल मायावती के आवास पर
बधाई देने पहुंचे अखिलेश यादव और मायावती की फोटो भी शेयर की गई।


Conclusion:सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर उमेश यदुवंशी ने अखिलेश और मायावती को गुलदस्ता भेंट करने वाली फोटो ट्वीट की तो सत्येंद्र शर्मा ने मायावती को साल ओढ़ाते हुए अखिलेश यादव की पिछले साल की फोटो ट्वीट की। राशिद खान ने अखिलेश यादव के मायावती को बधाई देने वाले ट्वीट पर उनकी पत्नी डिंपल यादव को जन्मदिन की बधाई दे डाली।


अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.