ETV Bharat / state

सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर जिलों के दौरे करेंगे अखिलेश यादव, बनाई ये रणनीति - अखिलेश यादव का सदस्यता अभियान

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) की तैयारी शुरू कर दी है. सपा नेता रक्षाबंधन के बाद सदस्यता अभियान की सफलता (sadasyata abhiyan up) के लिए सभी जिलों का दौरा करेंगे.

Etv Bharat
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 1:52 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान (sadasyata abhiyan up) की सफलता को लेकर अखिलेश यादव रक्षाबंधन के बाद जिलों के दौरे करते हुए नजर आएंगे. समाजवादी पार्टी के उच्च स्तरीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव ने यह रणनीति बनाई है कि वह पहले चरण में महानगरों के दौरे करेंगे और सदस्यता अभियान (sadasyata abhiyan uttar pradesh) को रफ्तार देने का काम करेंगे.

इसके साथ ही जिलों के समाजवादी पार्टी से जुड़े वरिष्ठ लोगों से सपा के संगठन में शामिल होने वाले नेताओं कार्यकर्ताओं के नाम को लेकर चर्चा करेंगे. रक्षाबंधन के बाद अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर जिलों का दौरा करेंगे.

अखिलेश यादव के दौरे के बारे में जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाटी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) की तैयारियों से पहले पार्टी के संगठन को बंद कर दिया था और नए सिरे से संगठन के पुनर्गठन की कवायद शुरू कर दी है. यही कारण है कि पुनर्गठन से पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान शुरू किया है. समाजवादी पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं विधायकों और पूर्व मंत्रियों को जिलों का प्रभारी भी बनाया है. जिससे सदस्यता अभियान को रफ्तार दी जा सके.

अखिलेश यादव ने पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रभारी नेताओं से कहा है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाए और सभी नेताओं को टास्क दिया है कि जो लोग अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. उन्हें समाजवादी पार्टी के बनने वाले संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके अलावा जो लोग सिर्फ हवा हवाई बातें करते हैं और सदस्यता अभियान को सफल बनाने में फिसड्डी साबित होंगे. उन्हें संगठन में जगह नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति बनने पर मायावती ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जिलों-जिलों के दौरे (akhilesh yadav visit plan) करते हुए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे और इसको लेकर उन्होंने एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है. पहले चरण में वे महानगरों के दौरे करेंगे और महानगरों के बाद अन्य जिलों में जाने के कार्यक्रम करेंगे.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने फोन पर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदस्यता अभियान शुरू किया है. वह जल्दी ही बड़े स्तर पर अभियान की सफलता को लेकर कार्यक्रम करते हुए जिलों में जाएंगे. हम अपने अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों को उजागर करने का काम भी सदस्यता अभियान के माध्यम से करेंगे और लोगों को यह बताएंगे कि भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार जनविरोधी सरकार है. हम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार के कामकाज भी जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं और उसी दशा में अभियान की सफलता को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान (sadasyata abhiyan up) की सफलता को लेकर अखिलेश यादव रक्षाबंधन के बाद जिलों के दौरे करते हुए नजर आएंगे. समाजवादी पार्टी के उच्च स्तरीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव ने यह रणनीति बनाई है कि वह पहले चरण में महानगरों के दौरे करेंगे और सदस्यता अभियान (sadasyata abhiyan uttar pradesh) को रफ्तार देने का काम करेंगे.

इसके साथ ही जिलों के समाजवादी पार्टी से जुड़े वरिष्ठ लोगों से सपा के संगठन में शामिल होने वाले नेताओं कार्यकर्ताओं के नाम को लेकर चर्चा करेंगे. रक्षाबंधन के बाद अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर जिलों का दौरा करेंगे.

अखिलेश यादव के दौरे के बारे में जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाटी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) की तैयारियों से पहले पार्टी के संगठन को बंद कर दिया था और नए सिरे से संगठन के पुनर्गठन की कवायद शुरू कर दी है. यही कारण है कि पुनर्गठन से पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान शुरू किया है. समाजवादी पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं विधायकों और पूर्व मंत्रियों को जिलों का प्रभारी भी बनाया है. जिससे सदस्यता अभियान को रफ्तार दी जा सके.

अखिलेश यादव ने पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रभारी नेताओं से कहा है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाए और सभी नेताओं को टास्क दिया है कि जो लोग अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. उन्हें समाजवादी पार्टी के बनने वाले संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके अलावा जो लोग सिर्फ हवा हवाई बातें करते हैं और सदस्यता अभियान को सफल बनाने में फिसड्डी साबित होंगे. उन्हें संगठन में जगह नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति बनने पर मायावती ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जिलों-जिलों के दौरे (akhilesh yadav visit plan) करते हुए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे और इसको लेकर उन्होंने एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है. पहले चरण में वे महानगरों के दौरे करेंगे और महानगरों के बाद अन्य जिलों में जाने के कार्यक्रम करेंगे.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने फोन पर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदस्यता अभियान शुरू किया है. वह जल्दी ही बड़े स्तर पर अभियान की सफलता को लेकर कार्यक्रम करते हुए जिलों में जाएंगे. हम अपने अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों को उजागर करने का काम भी सदस्यता अभियान के माध्यम से करेंगे और लोगों को यह बताएंगे कि भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार जनविरोधी सरकार है. हम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार के कामकाज भी जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं और उसी दशा में अभियान की सफलता को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.