ETV Bharat / state

युवाओं के समर्थन में उतरे अखिलेश, '9 बजे 9 मिनट' के लिए क्रांति की मशाल जलाने का किया आह्वान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए युवाओं के साथ सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध जताने का ऐलान किया है. उन्होंने लोगों से बुधवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए टॉर्च जलाकर सरकार का विरोध जताने का ऐलान किया है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 12:13 PM IST

लखनऊ: देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बुधवार 9 सितंबर को रात 9 बजे घरों की बत्तियां बुझाकर 9 मिनट के लिए टॉर्च लाइट जलाकर सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध जताने का ऐलान किया गया है.

  • मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की
    नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की

    आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!#9Baje9Minute#9बजे9मिनट#NoMoreBJP

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना काल में ठप होते व्यापार, युवाओं का बेरोजगार होना और निजीकरण जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जनता से युवाओं की बेरोजगारी और बढ़ती समस्या के खिलाफ 9 मिनट के लिए बुधवार की रात को बत्तियां बुझाकर क्रांति मशाल जलाने का आह्वान किया है.

अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बुधवार सुबह लिखा कि 'मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की. आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोजगारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज में आवाज मिलाएं!'

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने तीन हैशटैग का भी प्रयोग किया है. इसमें #9Baje9Minute #9बजे9मिनट #NoMoreBJP लिख उन्होंने लोगों से युवाओं के साथ आने का आह्वान किया है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी और डिप्टी सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अपर निजी सचिव बर्खास्त

लखनऊ: देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बुधवार 9 सितंबर को रात 9 बजे घरों की बत्तियां बुझाकर 9 मिनट के लिए टॉर्च लाइट जलाकर सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध जताने का ऐलान किया गया है.

  • मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की
    नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की

    आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!#9Baje9Minute#9बजे9मिनट#NoMoreBJP

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना काल में ठप होते व्यापार, युवाओं का बेरोजगार होना और निजीकरण जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जनता से युवाओं की बेरोजगारी और बढ़ती समस्या के खिलाफ 9 मिनट के लिए बुधवार की रात को बत्तियां बुझाकर क्रांति मशाल जलाने का आह्वान किया है.

अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बुधवार सुबह लिखा कि 'मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की. आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोजगारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज में आवाज मिलाएं!'

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने तीन हैशटैग का भी प्रयोग किया है. इसमें #9Baje9Minute #9बजे9मिनट #NoMoreBJP लिख उन्होंने लोगों से युवाओं के साथ आने का आह्वान किया है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी और डिप्टी सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अपर निजी सचिव बर्खास्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.