ETV Bharat / state

अखिलेश का योगी पर निशाना: बोले- बाढ़ व बीमारियों से जनता परेशान, यूपी सरकार प्रचार उत्सव में व्यस्त - लखनऊ की खबरें

उत्तर प्रदेश के बाढ़ पीड़ित जिलों में लोगों को रही परिशानियों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों का जीना मुहाल है. लोग बीमारियों से परेशान है और भाजपा प्रचार उत्सव मना रही है.

अखिलेश का योगी पर निशाना
अखिलेश का योगी पर निशाना
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 3:22 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में जनता को हो रही परेशानियों पर अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा सरकार को कोसा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के दर्जनों जनपद में नदियां उफान पर हैं. बाढ़ की विभीषिका में फंसे लोग जान-माल की गुहार लगा रहे हैं. तटबंध टूट रहे हैं. सड़क-सम्पर्क मार्ग तेज लहरों के बहाव में ध्वस्त हो रहे हैं. हर ओर तबाही है. बेबस पशु चारा-पानी को तरस रहे हैं. बीमारियां फैल रही हैं और भाजपा सरकार को इधर देखने की फुर्सत नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आए दिन अपनी विज्ञापनी प्रचार उत्सवों के आयोजन में व्यस्त है.

'मुख्यमंत्री के गृह जनपद के हालात बिगड़ते जा रहे'

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि खुद मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 6 प्रमुख नदियां यहां उफान पर हैं. भरवलिया-बसावनपुर रिंग बांध टूट गया है और कई तटबंध टूट-फूट गए हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश में बलरामपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर गोण्डा, गोरखपुर, अयोध्या, रायबरेली, फर्रूखाबाद, कुशीनगर जनपदों में, बाढ़ ने ऐसा कहर मचाया है कि लोग अपने घर-गांव छोड़कर भाग रहे हैं. उन्हें जान बचाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों गांवों में लोगों के घरों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है. सैकड़ों हेक्टेयर फसल नदियों के जल प्रवाह में डूब गई है.

'बाढ़ के हालात पर सरकार ने कोई गम्भीरता नहीं दिखाई'

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता बाढ़ के प्रकोप से त्राहि-त्राहि कर रही है. भाजपा सरकार ने बाढ़ के हालात पर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई है. राहत कार्य अभी तक नहीं चल रहे हैं. और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की सुचारू व्यवस्था नहीं है. कई जनपदों में ज्वर और दूसरी बीमारियां भी फैल रही हैं, जिनके इलाज के लिए कोई चिकित्सीय मदद नहीं मिल रही है. सब कुछ भगवान भरोसे है. ठीक उसी तरह जैसे कोरोना पीड़ितों की भाजपा ने कोई सुध नहीं ली थी. अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्णतया संवेदनशून्य है. जनता ने इसलिए तय कर लिया है कि 2022 में अब वह भाजपा की किसी चाल में न फंसकर सपा को ही विजयी बनाएंगे.

इसे भी पढे़ं- छात्रा से बोले गुरु जी... तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, चैट वायरल


राजपाल कश्यप ने आंदोलन कर रहे शिक्षकों का किया समर्थन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप ने शुक्रवार को ईको गार्डन पहुंचकर 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनियमितता के विरोध में धरना दे रहे अभ्यर्थियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ओबीसी, एससी की 30 हजार सीटों का भाजपा सरकार ने नुकसान कराया है. राजपाल कश्यप ने कहा कि ओबीसी, एससी संगठित मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले शिक्षक भर्ती आरक्षण में अनियमितता के विरोध और पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के अनुपालन में पिछले 76 दिनों से धरना दे रहे हैं. अभ्यर्थियों ने राजपाल कश्यप को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में जनता को हो रही परेशानियों पर अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा सरकार को कोसा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के दर्जनों जनपद में नदियां उफान पर हैं. बाढ़ की विभीषिका में फंसे लोग जान-माल की गुहार लगा रहे हैं. तटबंध टूट रहे हैं. सड़क-सम्पर्क मार्ग तेज लहरों के बहाव में ध्वस्त हो रहे हैं. हर ओर तबाही है. बेबस पशु चारा-पानी को तरस रहे हैं. बीमारियां फैल रही हैं और भाजपा सरकार को इधर देखने की फुर्सत नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आए दिन अपनी विज्ञापनी प्रचार उत्सवों के आयोजन में व्यस्त है.

'मुख्यमंत्री के गृह जनपद के हालात बिगड़ते जा रहे'

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि खुद मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 6 प्रमुख नदियां यहां उफान पर हैं. भरवलिया-बसावनपुर रिंग बांध टूट गया है और कई तटबंध टूट-फूट गए हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश में बलरामपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर गोण्डा, गोरखपुर, अयोध्या, रायबरेली, फर्रूखाबाद, कुशीनगर जनपदों में, बाढ़ ने ऐसा कहर मचाया है कि लोग अपने घर-गांव छोड़कर भाग रहे हैं. उन्हें जान बचाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों गांवों में लोगों के घरों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है. सैकड़ों हेक्टेयर फसल नदियों के जल प्रवाह में डूब गई है.

'बाढ़ के हालात पर सरकार ने कोई गम्भीरता नहीं दिखाई'

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता बाढ़ के प्रकोप से त्राहि-त्राहि कर रही है. भाजपा सरकार ने बाढ़ के हालात पर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई है. राहत कार्य अभी तक नहीं चल रहे हैं. और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की सुचारू व्यवस्था नहीं है. कई जनपदों में ज्वर और दूसरी बीमारियां भी फैल रही हैं, जिनके इलाज के लिए कोई चिकित्सीय मदद नहीं मिल रही है. सब कुछ भगवान भरोसे है. ठीक उसी तरह जैसे कोरोना पीड़ितों की भाजपा ने कोई सुध नहीं ली थी. अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्णतया संवेदनशून्य है. जनता ने इसलिए तय कर लिया है कि 2022 में अब वह भाजपा की किसी चाल में न फंसकर सपा को ही विजयी बनाएंगे.

इसे भी पढे़ं- छात्रा से बोले गुरु जी... तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, चैट वायरल


राजपाल कश्यप ने आंदोलन कर रहे शिक्षकों का किया समर्थन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप ने शुक्रवार को ईको गार्डन पहुंचकर 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनियमितता के विरोध में धरना दे रहे अभ्यर्थियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ओबीसी, एससी की 30 हजार सीटों का भाजपा सरकार ने नुकसान कराया है. राजपाल कश्यप ने कहा कि ओबीसी, एससी संगठित मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले शिक्षक भर्ती आरक्षण में अनियमितता के विरोध और पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के अनुपालन में पिछले 76 दिनों से धरना दे रहे हैं. अभ्यर्थियों ने राजपाल कश्यप को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.